नई दिल्ली : ओप्पो एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो मार्केट में अब तक अपने कई अट्रैक्टिव और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. मौजूदा समय में ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी गैजेट सेक्टर में अपनी एक अच्छी खासी पहचान बनाकर धाक जमाई बैठी है. आपको बता दें, सेल्स के मामले में भी ओप्पो, वीवो वनप्लस जैसे फोनों को भी जबरदस्त और कड़ी टक्कर देने में सक्षम है.
एक बार फिर सभी को फेल करते हुए ऐसा अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल ओप्पो ने अपना एक नया फोन पेश किया है, जिसको देखकर अच्छे अच्छे लोगों का दिल इसको खरीदने का विचार करेगा.
बता दें इस ओप्पो के न्यू हैंडसेट का नाम है OPPO Reno 10 5G स्मार्टफोन. इस फोन में आपको बेहतरीन फ्रंट और बैक कैमरा दिए जा रहे हैं. साथ ही साथ इसमें मिलने वाला बैटरी बैकअप इतना धांसू और लॉन्ग लाइफ दिया गया है. पूरी जानकारी जानने के लिए इस फोन की इस खबर को अंत तक पढ़े.
OPPO Reno 10 5G Samrtphone Details
आपको बता दे इस फोन की डिस्प्ले आपको एकदम बड़ी टच स्क्रीन वाली फुल एचडी प्लस में मिलने वाली है. यह डिस्प्ले आपको फुली गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ मिलने वाली है जो कि आपके पूरे स्क्रीन को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी.
बात अगर इसमें मिलने वाले इंटरनल स्टोरेज की कि जाए तो आपको बता दें इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का दिया जा रहा है.
OPPO Reno 10 5G Camera
Oppo के इस स्मार्टफोन में मौजूद बैक और फ्रंट कैमरा एकदम फुल एचडी क्वालिटी में दिया जा रहा है, जिसके पिक्सल भी एकदम धांसू आएंगे. इसमें आपको मिलेगा 64-मेगापिक्सेल का पहला कैमरा जो कि टेलीफोटो कैमरा होगा. वहीं फ्रंट में शनादार और धांसू फुल एचडी वाला फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए दिया जा रहा है.
OPPO Reno 10 5G Battery
Oppo के इस न्यू फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा रहने वाला है. इस फोन को आप एक बार फुल चार्ज करके पूरे दिन टेंशन फ्री रह सकते हैं. इसके अंदर आपको 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की धांसू तगड़ी बैटरी दी जा रही है.
OPPO Reno 10 5G Samrtphone Price
बात करे इस स्मार्टफोन की कीमत की तो बता दें बाजार में इस फोन की कीमत 30,000 से शुरू है.