नई दिल्ली : इन दिनों भारत के ऑटो बाजार में नई-नई गाड़ियां पेश होकर ग्राहकों के मन को लुभा रही है. ऐसे में टोयोटा ने भी सबको पीछे छोड़ते हुए लॉन्च करदी है अपनी एक नई झक्कास एसयूवी गाड़ी. इस गाड़ी का नाम पहले आपको बता देते है.
बता दें टोयोटा की गाड़ी का नाम है New Toyota Taisor SUV इसके अंदर आपको बेहद ही खूबसूरत इंटीरियर दिया है. इसके अलावा इसमें अपको फीचर और फंक्शन भी एकदम आधुनिक मिलेंगे. साथ ही इसका दमदार इंजन एकदम ज्यादा पावर जेनरेट करने के लिए दिया जा रहा है. बाकी अगर आप इसको लेने वाले हैं तो जान लीजिए इसकी सभी जानकारी.
New Toyota Taisor SUV की सारी जानकारी
सबसे पहले नई टोयोटा एसयूवी के आधुनिक फीचर की जानकारी दे देते हैं. इसमें आपको सभी फीचर एकदम डिजिटल मिल रहे हैं जो की लेटेस्ट और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, स्मार्ट लॉक, चाइल्ड लॉक, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर डिस्प्ले, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाना तय है.
New Toyota Taisor SUV का तगड़ा धांसू वाला इंजन
इस Toyota Taisor में आपको दिया जा रहा है एक दमदार वाला 1.2-लीटर K-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और साथ ही इसमें अपको 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सफल रहने वाला है.
New Toyota Taisor की कीमत की जानकारी
कीमत की अगर बात करें तो नई टोयोटा की गाड़ी की कीमत ऑटो बाजार के अंदर आपको 12 लाख से शुरू होकर 16 लाख तक पढ़ने वाली है. वहीं अगर आप इसको पूरे पैसे में नहीं ले सकते तो आपको इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी जा रही है.