नई दिल्ली : दोस्तों ऐसे कई लोग हैं जो यह सोचते हैं कि उनके पास अपनी खुद की एक गाड़ी हो. आज के समय की बात करें तो गाड़ी लेना हर किसी की जरूरत बन गया है. चाहे घूमने के परपस से गाड़ी लेना हो, या फिर ऑफिस आने जाने के लिए. हर कोई यही चाहता है कि उसके पास एक अपनी खुद की कार हो.
तो अगर आप भी गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन बजट न होने के कारण बार-बार गाड़ी लेते-लेते रुक जाते हैं. तो अब इस दिक्कत का समाधान आ चुका है. जहां एक तरफ नई-नई गाड़ियां ऑटो बाजार में लॉन्च होकर काफी अच्छी सेल कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ सेकंड हैंड मॉडल वाली गाड़ियां भी काफी डिमांड है. लोग सस्ते भी अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं. तो अगर आप भी ढूंढ रहे हैं सेकंड हैंड गाड़ी तो आईए जानते हैं कहां आपको सस्ते में सेकंड हैंड गाड़ियां अच्छी कंडीशन में मिलेगी.
यहां से खरीदें यूज्ड Alto
अगर आप सेकंड हैंड गाड़ियों में मारुति की मारुति अल्टो लेने की प्लानिंग में है. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं आकर्षित ऑफर. मारुति की मारुति सुजुकी अल्टो 800 का यूज्ड मॉडल ओएलएक्स Olx ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है. यह मॉडल आपको 10 साल पुराना मॉडल मिलेगा. जिसकी कीमत केवल 1.4 लाख रखी है. कार एकदम अच्छी कंडीशन में है. साथ ही इसके रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इसका आपको उत्तराखंड का रजिस्ट्रेशन मिलने वाला है.
इसके अलावा अगर आप इससे आगे वाला मॉडल मारुति ऑल्टो का लेना चाहते है तो इसी वेबसाइट पर आपको 5 साल पुराना वाला मॉडल भी अल्टो का मिल जायेगा. जिसकी कीमत यहां लिस्ट है मात्र 2 लाख रुपए. एकदम अच्छी कंडीशन ने ये गाड़ी उबलब्ध है, को अब तक 15 हजार km चली है.