नई दिल्ली : 2023 ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्त धांसू फीचर्स वाली गाड़ियां पेश की गई जहां एक तरफ सभी बड़ी-बड़ी और जानी-मानी कंपनियां नई नई गाड़ियां लॉन्च कर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ Honda Cars India ने अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का नया वर्जन लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है, जिसके बाद से अन्य सभी ऑटो कंपनियों के होश उड़ गए हैं.
आपको बता दें, Honda Cars India ने अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी के लॉन्च होने से पहले ही इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर डाला है. संभावना जताई जा रही है कि यह गाड़ी मार्च के आखिरी हफ्ते में पेश हो जाएगी. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Honda City Facelift 2023 के फीचर्स
सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले दमदार और पावरफुल इंजन के बारे में बता देते है. इस नई 2023 Honda City Facelift को कंपनी ने चार अलग अलग वेरिएंट के साथ बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है. इंजन में आपको इसमें दो ऑप्शन मिलेंगे पहला माइल्ड हाइब्रिड इंजन और दूसरा स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन.
माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आपको 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो की 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा. वहीं अगर दूसरे इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा.
इसके अलावा इस नई होंडा सिटी के लुक और डिजाइन की बता करें तो इसमें भी कई सारे बदलाव किए गए है. फ्रंट और रियर बंपर में आपको इस गाड़ी में नया डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है. साथ ही साथ गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए नया बेहतरीन लुक और डिजाइन दिया गया है. Interior में आपको इसमें नई लेदर कंफर्टेबल सीट, ड्यूल टोन इंटीरियर कॉम्बिनेशन, बिग साइज फुल एचडी टच स्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Honda City Facelift की कीमत
Honda City Facelift की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 16 लाख रुपए से हो सकती है लेकिन अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है.