नई दिल्ली : भारतीय ऑटो सेक्टर में आजकल सबसे ज्यादा महिंद्रा की गाड़ियां तूफान मचाते हुए सेल्स के मामले में दिख रही हैं. महिंद्रा की हर एक गाड़ी अच्छी-अच्छी और बाकी अन्य सभी गाड़ियों को पीछे करती हुई दिखाई दे रही है.
अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर और उछाल सेल्स में देखते हुए, अब महिंद्रा ने एक और नई गाड़ी गर्दा उड़ाने के लिए लॉन्च कर दी है. आपको बता दें महिंद्रा ने अबकी बार ऐसी धुआंदार सॉलिड इंजन वाली गाड़ी फर्राटे भरने के लिए सड़कों पर उतारी है जिसको देखकर बाकी अन्य गाड़ियों के पसीने निकल गए हैं.
पूरी जानकारी डिटेल में बताने से पहले आपको इस नई महिंद्रा की गाड़ी का नाम बता देते है. इस गाड़ी का नाम है Mahindra XUV300 TurboSport SUV, इसमें आपको दिया जा रहा है ऐसा तगड़ा दमदार इंजन जो बाकी अन्य सभी एसयूवी को फील करता दिखाई देगा. वहीं फीचर्स के मामले में यह गाड़ी सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा न्यू टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देने वाले हैं. आईए जानते है पूरी डिटेल से.
Mahindra XUV300 TurboSport SUV Details
फीचर्स की अगर बात करें तो नई महिंद्रा XUV300 TurboSport एसयूवी में आपको ऐसे कई जबरदस्त और बेहतरीन आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो काफी एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस है. इसमें आपको डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट अलर्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, ऑटो ऐसी, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए गए है.
वहीं सेफ्टी का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें आपको 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है.
Mahindra XUV300 TurboSport SUV का धांसू इंजन
इंजन की अगर बात करें तो 2023 नई Mahindra XUV300 TurboSport में आपको दिया जा रहा है 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो की 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट करेगा.
Mahindra XUV300 TurboSport SUV की कीमत
कीमत के मामले में आपको बता दें इस महिंद्र XUV 300 एसयूवी की कीमत आपको बाजार में पढ़ने वाली है करीब 10 लाख रुपए तक. जो की एक्स शोरूम कीमत है.