Komal Rangili : कोमल रंगीली का एक कमर तोड़ डांस वीडियो यूट्यूब पर काफ़ी चर्चा में दिख रहा है. वीडियो में ऐसा पलंग तोड़ वाला डांस कोमल ने अपनी सेक्सी अदा को दिखाकर किया है कि लोग बस उनकी जवानी के जलवे ही देख रहे है. बता दें वीडियो के अंदर कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदाओं को दिखाते हुए, अपनी जवानी की हॉटनेस दिखा रही है. इस वीडियो में कोमल जवानी रसगुल्ला गाने पर हॉट डांस करती दिख रही है.
वीडियो में कोमल अपनी कमर को हिलाते हुए अपनी अदाओं का जादू सब पर चलाते हुए दिख रही है. हर कोई उनकी अदा को देख उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को आप भी यूट्यूब पर देख सकते है.
वैसे तो कोमल अपनी रंगीन और रंगीली अदा के लिए काफ़ी फेमस है. उनके आगे अच्छी अच्छी हॉट डांसर भी फेल हो जाती है. उनके एक्सप्रेशन और उनकी जवानी के जलवे ऐसे चर्चा में रहते है कि लोग सिर्फ इंटरनेट पर कोमल रंगीली के डांस वीडियो ही सर्च कर करके देखते है. अगर आपने अभी तक कोमल रंगीली की इस कातिल अदा वाला डांस नहीं देखा तो अभी देखें. साथ ही कोमल के इस डांस की प्रतिक्रिया एक बार जरूर दें.