Komal Rangili : हरियाणवी डांसर का जिक्र जितना भी करें कम है. चाहे हरियाणा की डांसर सुनीता बेबी हो, कोमल रंगीली हो, कोमल चौधरी हो या फिर सपना चौधरी, हर कोई हरियाणा की डांसर का डांस काफी वायरल रहता है. फिलहाल एक खबर में हम बात कर रहें है हरियाणा की डांसर कोमल रंगीली की.
कोमल रंगीली की रंगीन अदाएं सभी के दिलों पर जादू करती अक्सर दिखती रहती है. उनका हर एक वीडियो आपको रंगीन अदाओं वाला दिख जायेगा. हर वीडियो में ऐसे मस्तियां ऐसे जादू कोमल रंगीली चला डालती है कि लोग उनकी अदाओं पर मर मिट जाते है.
अबकी बार कोमल रंगीली का रंगीन अदाओं वाला डांस वीडियो जमकर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. मस्त और सेक्सी अदाओं और एक्सप्रेशन से लोग उनकी अदाओं पर खूब नोट बरसा रहे है. अगर आप भी कोमल रंगीली का यह डांस देख लेंगे, तो इस डांस वीडियो को बार बार देखना पसंद करेंगे. वैसे तो कई डांसर है जो अपने डांस की मस्तियां सभी पर चलाकर सभी को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. हर एक डांसर में वो जादू है, जो अपने डांस के जरिए लोगों को अपना दीवाना बना देती है. आप भी इस वीडियो को एक बार जरूर देखें और रंगीन अदाओं को एंजॉय करें.