नई दिल्ली: अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे है तो बेस्ट सेलिंग वाला स्कूटर ही लें. इस बेस्ट सेलिंग वाले स्कूटर की लिस्ट के अंदर कोई स्कूटर नंबर वन पर आता है तो वो कोई और नहीं बल्कि होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर Honda Activa Scooter है.
यह स्कूटर आज के समाय में इंडियन ऑटो बाजार के स्कूटर वाले सेक्शन में राज कर रहा है. साथ ही करोड़ों लोगों के दिलों पर छा रहा है. अगर आप इसको लेने जायेंगे शो रूम से तो अपको इसके एक नहीं कई अलग अलग मॉडल मिल जाएंगे को अलग अलग गुणों से जानें और पहचानी जाते है.
Honda Activa Scooter Price
सबसे पहले आपको होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत की डिटेल्स दे देते है. इस स्कूटर की कीमत आपको लगभग शुरू मिलेगी 85 हजार रुपए से इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट अपको एक लाख से ऊपर तक पढ़ जायेगा. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह सुविधा भी होंडा एक्टिवा अपने ग्राहकों को दे रही है.
लेकिन अगर आप इसका सेकंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह भी हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कि कहां पर आपको अच्छी कंडीशन में बहुत ही सस्ते में सेकंड हैंड मॉडल बनेंगे होंडा एक्टिवा के.
Second Hand Model Honda Activa
आपको पहले मॉडल होंडा एक्टिवा का मिल रहा है 2016 मॉडल. यह मॉडल आपको एकदम अच्छी कंडीशन में बिल्कुल मेंटेन केवल 18हजार में मिल रहा है. यह स्कूटर केवल 5 हजार km तक ही चला है.
इसके अलावा इसका दूसरा मॉडल लिस्ट है यहां 2018मॉडल जिसको ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया है. कीमत इसकी रखी है 20 हजार रुपए. इस स्कूटर पर आपको कोई फाइनेंस ऑफर नहीं दिया जा रहा है. मेंटेन कंडीशन में अपको यह मिल जायेगा आराम से बिना किसी एक भी स्क्रैच के.