नई दिल्ली : सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कोई है तो वो है हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe यह एक ऐसी बाइक है जिसको आप ग्रामण जगहों से लेकर सिटी तक देखा होगा. तो अगर आप भी सोच रहे है एक अच्छा माइलेज देने के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली बाइक लेने की, तो Hero HF Deluxe आपके लिए है एकदम बेस्ट.
बता दें इसमें आपको सभी फीचर्स अच्छे मिलते है. साथ ही इसका इंजन इतना बेहतरीन है कि इसकी पॉवर एकदम तगड़ी जेनरेट होगी. इसके अलावा अगर आप कीमत की जानकारी दे तो कीमत भी ज्यादा नहीं है. अब आप इसको केवल 8 हजार रुपए के अंदर खरीद सकते है. आइए जानते है कैसे?
Hero Bike पर आकर्षित ऑफर
हीरो की बाइक एक ऐसी बाइक है जो सबसे अधिक बिक्री करती है. ऐसे में हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक सभी महंगी महंगी और स्पोर्ट्स बाइक तक की बिक्री के मामले में सबको पीछे कर देती है. इस बाइक को लोग सबसे अधिक लेते है. अगर इसकी कीमत की जानकारी दे तो आपको यह बाइक 67,268 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी. जिसकी कीमत ऑन रोड होने के बाद 81629 रुपए हो जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा एक साथ देने नहीं है तो अब आपको इसपर आकर्षित ऑफर मिल रहा है.
हीरो पर मिलने वाले ऑफर से आप हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स अब आप सिर्फ ₹8000 में ही अपनी बना सकते है. अपको अब बस सिर्फ ₹8000 रूपये की डाउन पेमेंट करनी है, जिसके बाद हीरो एचएफ डीलक्स आपकी हो जाएगी. अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेंगे तो हर महीने आपको 2165 रुपए की किस्त देनी होगी. अगर आप इसको बैंक से लोन पर लेंगे तो आपको 9.7 फीसदी का ब्याज देना होगा.
Hero HF Deluxe का तगड़ा इंजन
हीरो एचएफ डीलक्स में आपको तगड़ा वाला धांसू दिया जा रहा है एक दमदार 97cc का इंजन. यह इंजन आपको 8 पीएस का पावर और 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा.