Gori Nagori: इस समय जैसे-जैसे ठंडी का तापमान बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे वैसे गोरी नागोरी का डांस इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. गोरी नागोरी एक ऐसी राजस्थानी डांसर है जिनको राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है.
यहां तक की आपको याद होगा आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस में भी देखा होगा जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाओं से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि वह बिग बॉस का दिल यानी कि शो तो नहीं जीती, लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था अपने डांस और अपनी नटखटी अदाओं के जरिए.
अबकी बार गोरी नागोरी का एक स्टेज डांस परफॉर्मेंस वायरल हुआ है जिसमें वह पूरे स्टेज पर एकदम फायर डांस कर रही हैं. एक-एक डांस स्टेप पर जमकर तालियां और सीटियां लोग बजाते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में बेहतरीन ठुमको के साथ अपनी अदाओं का जाल बिछाते हुए गोरी नागोरी देखी जा रही है. हल्के फिरोजी कलर के सूट में गोरी नागोरी बिंदास ठुमके मांग रही हैं.