Gori Nagori : गोरी नागोरी अपने जलवे के लिए काफी फेमस है. उनका राजस्थानी से लेकर बॉलीवुड डांस तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहता है. आए दिन उनके कई सारे वीडियो देखने को मिल जायेंगे, जिसके अंदर सुपर हॉट डांस से गोरी ने पूरे स्टेज को हिला डाला है.
राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी आज एक बड़ा नाम बनकर सामने आ रही है. उन्होंने कई सारे एल्बम कर रखी है और साथ ही बिग बॉस में भी कदम रखा था. बिग बॉस से गोरी को काफी नाम मिला. जिसकी वजह से आज गोरी दुनियाभर में जानी और पहचानी जाने लगी.
फिलहाल गोरी का एक सुपर सेक्सी अदाओं वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोरी “शीशे का था दिल मेरा, पत्थर का जमाना था” गाने पर डांस वीडियो करते हुए दिख रही है.
इस वीडियो में अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके है. साथ ही लोग कॉमेंट में भी जमकर अपना प्यास बरसा रहे है. अगर आपने अभी तक वीडियो नहीं देखा तो अभी जाकर देखें. हर कोई गोरी की अदा को देख मदहोश हो रहा है. जिस किसी ने भी गोरी का यह डांस देखा तो जमकर गोरी की तारीफ करने लगे लोग.