Dancer Neha Chaudhry : आज इस खबर में हम बात करने वाले हैं हरियाणा की मशहूर डांसर नेहा चौधरी के बारे में. यूट्यूब चैनल ठुमका मस्ती पर नेहा चौधरी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा अपना जलवा दिखाते हुई पब्लिक को एंजॉय करवाती नजर आ रही है. एक-एक डांस स्टेप इस तरीके से नेहा चौधरी ने स्टेज पर पेश किया है कि लोग उनकी अदाओं को देखकर नोट खूब बरसा रहे हैं.
वीडियो में नेहा चौधरी हरियाणवी गाने “मेरे छाती पे दो अनार गाने पर नाच रही है” वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग बार-बार देख चुके है. यहां तक इस वीडियो में फुल एनर्जी के साथ नेहा चौधरी जमकर डांस कर रही है.
वैसे तो हर एक डांसर अपने आप में एक कला की माहिर है. सबका अपना अपना अलग-अलग डांस का अंदाज है, जो लोगों को अलग-अलग तरीके से अट्रैक्ट करता है. लेकिन बात हो रही है नेहा चौधरी की जो अपने एक अलग ही स्टाइल से सभी के दिलों को जीत रही है. आजकल लोग हरियाणा की मशहूर डांसर का डांस देखना इंटरनेट पर काफी पसंद कर रहे है. उनकी अदा और उनके डांस की लगातार तारीफ हो रही है.