BPSSC Recruitment 2023:BPSSC यानि बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन ने भर्ती शुरू करदी है। आपको बता दें की BPSSC ने लगभग 1,275 पदों पर भर्ती निकली हैं जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर यानि दरोगा के लिए खली पद भरे जायेंगे। जिसके लिए आप 5 अक्टूबर से आवेदन कर सकतें हैं। आपके पास आवेदन के लिए 1 महीना का समय है। यानि आप 5 अक्टूबर से ५ नवंबर तक आवेदन कर सकतें हैं।
भर्ती के अनुसार 1,275 पदों में से 441 पद अनरिजर्वड की लिस्ट में हैं। एससी के लिए 275 और एसटी के लिए 16 पद,बैकवर्ड क्लास के लिए 427 जिसमें से महिलाओं के लिए 82 पद आरक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 111 और 5 पद ट्रांसजेंडर के लिए रिक्त रखे गए हैं। कुल पदों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
भर्ती में अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी में आने वाले पुरषों की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि किसी भी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए।
भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको BPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी शैक्षिणिक और निजी जानकारी प्रदान करनी होंगी जो आवेदन पत्र में पूछी जाएँ। इसमें में आपका आधार कार्ड ,ग्रेजुएशन मार्कशीट पासपोर्ट और स्कैन किये गए हस्ताक्षर देने होंगे। साथ ही अनरिजर्वड, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए 700 और एससी और एसटी के लिए 400 रूपए आवेदन फीस रखी गयी है।