Body Acne: आपको बतादें, कि एक्ने की दिक्कतें कई लोगों को शरीर पर भी होती है. जो कि काफी परेशान भी करती है. आपको बतादें कि बाॅउी एक्ने की परेशानी अब गर्मियों के मौसम में ज्यादा हो जाती है. ऐसे में इन्हें ठीक किया जाना बहुत ज्यादा जरूरी है. कई बार कंधों और कमर पर ये दिक्कत हो जाती है. महिलओं और पुरूषों दोनों में ही बाॅडी एक्ने की ये दिक्कतें देखनें को मिलती है. वहीं आपको बतादें, कि बाॅडी एक्ने की ये दिक्कत कई बार काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे कि हम कई बार अपनी मनपसंद डें्रस भी नही पहन पाते है. ऐसे में अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ नुस्खों के बारें में बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी इस दिक्कत को आसानी से हल कर सकते है. तो आइए जानते है.
क्यों होते है बाॅडी एक्ने?
आपको बतादें, कि बाॅडी एक्ने होने के बहुत से कारण हो सकते है. जिसमें कि खराब लाइफस्टाइल, गलत खान पान, अच्छी नींद ना लेना, एक्सरसाइज ना करना, सिगरेट, ड्रग्स, शराब का सेवन, काफी ज्यादा स्ट्रेस लेना, डायबिटीज और वजन का बढ़ना जैसी हेल्थ कंडीशन और लाइफस्टाइल अक्सर हमारी बाॅडी को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते है. जिसमें कि ये जरूरी है, कि हम अपने हाइजिन और लाइफस्टाइल दोनों को मेंटेन रखें. तभी बाॅडी एक्ने की ये दिक्कत दूर हो सकती है.
ध्यान में रखें ये बातें
अगर आपके शरीर पर बाॅडी एक्ने मौजुद है, तो ऐसे में प्रोडक्टस का चयन काफी ध्यान से किया जाना चाहिए. जिसमें कि आपको ऐसे प्रोडक्टस ज्यादातर इस्तेमाल करने चाहिए जिससे कि आपके बाॅडी पर मौजुद पोर्स क्लाॅग ना होने पाए. इसके साथ ही में आपको अपनी स्किन हाइजिन का ख्याल ज्यादा से ज्यादा रखना चाहिए. अगर आप गर्मी में कही बाहर से आते है, तो आपको अपना पसीना अच्छे से साफ करना चाहिए. इसके साथ ही में आपको दोबारा नाह लेना चाहिए. पसीने वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. बाॅडी एक्ने होने पर आपको टाइट कपड़े कम से कम पहनने चाहिए जिससे कि आपकी स्किन को हवा सही से मिल सके. इसके साथ ही में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पींए और अच्छी डाइट का सेवन करें. जिससे कि आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल सके.
मि