नई दिल्ली : अगर आप भी सनरूफ वाली गाड़ी लेने का विचार कर रहे है लेकिन कन्फ्यूज है कि आखिर कौनसी गाड़ी Best Car With Sunroof वाली है, तो आइए जानते है इस खबर में की कौनसी गाड़ी है बेस्ट सनरूफ के साथ.
Hyundai Exter
Hyundai की Hyundai Exter एक ऐसी गाड़ी है जो इन दिनों काफ़ी चर्चा में चल रही है. साथ ही इसकी बिक्री भी काफ़ी हो रही है. इस कार में शानदार सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. वहीं इस गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो बाजार में यह कार आपको 8 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में मिलने वाली है.
Tata Punch
बता दें, टाटा की गाड़ी इंडियन ऑटो सेक्टर में धूम मचाते हुए दिखती है. इसी बीच अगर टाटा की शानदार गाड़ी सनरूफ वाली, बात करें तो टाटा की Tata Punch बेहतरीन लिस्ट में आती है. यह कार आपको 8.25 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में मिलती है.
Mahindra XUV300
महिंद्रा की Mahindra XUV300 गाड़ी आपको शानदार सनरूफ के साथ दी जा रही है, जो दिखने में काफी आकर्षित है.इस गाड़ी की कीमत भारतीय वाहन बाजार में 8.41 लाख रुपये की कीमत से शुरू है, जो कि इसकी एक्सशोरूम कीमत है.
Tata Nexon
Indian ऑटो सेक्टर में टाटा की Tata Nexon भी भारतीय वाहन बाजार में शानदार बिक्री कर रही है. इसमें आपको शानदार सनरूफ दिया जाता है. इस गाड़ी की कीमत 9.6 लाख रुपये से शुरू है.
यह सभी गाड़ियां वो गाड़ियां है जो शानदार सनरूफ Sunroof के साथ उपलब्ध है. साथ ही इन सभी गाड़ियों का लुक और डिज़ाइन एकदम शानदार दिया है, जो कि काफी आकर्षित कर देने वाला है. इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम तगड़ा दिया जा रहा है, जो काफी पावरफुल और दमदार है. अधिक जानकारी के लिए आप सभी गाड़ियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल ले सकते है.