नई दिल्ली : दोस्तों क्या आपने कभी सोचा था कि ₹5 के नोट को बेचकर आप ₹50000 तक की रकम कमा सकते हैं. अगर नहीं सोचा तो अब यह सच होने वाला है क्योंकि अगर आपके पास ₹5 का ट्रैक्टर वाला नोट रखा हुआ है, तो आप इसको हजारों की कीमत क्या लाखों की कीमत तक में सेल कर सकते हैं.
इन दिनों ऑनलाइन नोट सेलिंग वेबसाइट पर ₹5 के नोट की डिमांड लिस्ट की गई है. ऐसे में जिस भी व्यक्ति के पास ₹5 का नोट रखा हुआ है वह अपने नोट को बेचकर लाखों की कीमत कम सकते हैं. लेकिन नोट बेचने से पहले आपको कुछ विशेष चीजों का ख्याल रखना होगा. वह विशेष चीज ऐसी चीज हैं जो इस ₹5 के नोट को अनोखा बना देती है. तो आइए जान लीजिए अगर आपके ₹5 के नोट पर क्या विशेष चीज होने चाहिए जिसके बाद आपको इसकी कीमत लाखों में मिलेगी.
जानिए 5 के नोट की खासियत
अगर आपके पास ₹5 का नोट है तो उसपर एक ट्रैक्टर की तस्वीर बनी होनी चाहिए साथ ही किसान का फोटो भी होना चाहिए. इसी के साथ साथ इसी नोट पर एक सीरियल नंबर दे रखा है वह सीरियल नंबर अनोखे सीरियल नंबर में शामिल होता है. जो की 786 है. यह सीरियल नंबर मुस्लिम समाज में काफी लकी और पवित्र माना जाता है. इसी कारण इस नोट की डिमांड काफी अधिक हो रही है और काफी अधिक दाम में यह बिक रहा है.
ऐसे बेचे नोट
आप अपने ट्रैक्टर वाले अनोखे नोट को बेचने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेबसाइट ईबे पर जाकर विजिट करें. इसके बाद आपको यहां पर सेलर के रूप में अपना पंजीकरण करवाना है. पंजीकरण करते वक्त आप अपना नाम अपना कांटेक्ट डिटेल और साथ ही साथ अपने नोट की विशेषता बताकर नोट का फोटो डाल दें. इसके बाद इच्छुक लोगों की कॉल आने शुरू हो जाएगी.