नई दिल्ली : होंडा ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक ऐसी कंपनी है जिसको लोग काफी पसंद करते है. यही वजह भी है कि होंडा की बाइक्स काफी अच्छी बिक्री करती है. इसी बीच बड़ा धमाका करते हुए आपको बता दें होंडा ने अपने एक धांसू बाइक इस न्यू ईयर यानि 2024 में लाने का इंडियन बाजार में पेश करने का ऐलान कर डाला है.
बता दें इस खबर में जिस बाइक की हम बात कर रहे है उसको डैक्स को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह बाइक एक मोपेड बाइक है. जिसके लुक और डिज़ाइन को एकदम सॉलिड और जानदार दिया है. इसको एकदम अलग ही लुक में पेश किया गया है. वहीं इसको बहुत जल्द अब 2024 तक लाने की तैयारी इंडियन ऑटो बाजार में चल रही है.
होंडा 2024 डैक्स का इंजन
इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ा वाला धांसू 124cc एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला मोटर दिया है.यह मोटर आपको 9.25 bhp की पावर और साथ ही 10.8Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा.
होंडा 2024 डैक्स इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
बता दे इस होंडा 2024 डैक्स बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, वहां इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है. इसकी कीमत वहां GBP 3 यानी लगभग 3.93 लाख रुपये है. यह कीमत शो रूम प्राइस कीमत है. टैक्स के साथ यह कीमत अधिक हो जाती है. अब भारत में इसको 2024 में लॉन्च कर किस कीमत में लॉन्च किया जायेगा इसकी अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं है. हालांकि खबर है की लॉन्च की डेट आते आते इसकी कीमत का भी खुलासा होंडा ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा कर दिया जायेगा. कंफर्म डेट इस बाइक के लॉन्च की अभी आधिकारिक रूप में सामने नहीं आई है. आगे कुछ भी जानकारी मिलेगी तो हम आप तक जरूर देंगे.