शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. देशभर में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख के दुनियाभर में फैंस हैं. बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बंगले ‘मन्नत’ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनका यह बंगला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.उनके घर को दुनिया के सबसे खूबसूरत घर में से एक माना जाता है.
सभी एक बार उनके बंगले का टूर करना चाहते हैं, लेकिन हर किसी को यह मौका नहीं मिल पाता है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आलीशान बंगला मन्नत’ मुंबई के बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित है. शाहरुख खान के हर बर्थडे पर इसी बंगले के सामने उनके हजारों चाहने वाले लोग लमा होता हैं और किंग खान भी बालकनी से उनका अभिवादन करते हैं.
शाहरुख और गौरी अपने बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम और उनकी बहन शहनाज के साथ रहते हैं।
शाहरुख खान का बंगला किसी महल से कम नहीं उनके इस आलीशान महलनुमा बंगले की कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 करोड़ रुपये के आस-पास की है.
मुंबई स्थित फक़ीह एंड एसोसिएट्स ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को संवारा है. किंग खान की पत्नी गौरी खान जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं उन्होंने अपने बंगले को नए तरीके से डिजाइन किया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस बंगले में कई बेडरूम, जिम, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल है.
शाहरुख का महंगा और आलीशान घर छह मंजिलों में फैला हुआ है, जिसमें पांच बेडरूम हैं। वोग के अनुसार, घर में एक अच्छी तरह से सुसज्जित जिम, एक आरामदायक पूल, एक विस्तृत पुस्तकालय, एक निजी मूवी थियेटर, शाहरुख का कार्यालय और जीवन से बड़ी छत भी शामिल है। 200 करोड़ रुपये का घर कथित तौर पर 27000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है।
लीज पर खरीदा था कभी मन्नत
शाहरुख खान का यह बंगला केवल घर नहीं बल्कि लोगों के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट की तरह है, जिसे दूर दूर से लोग देखने आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने यह बंगला साल 2001 में 13.32 के आसपास लीज पर खरीदा था.
पूरी तरह व्हाइट मार्बल से बने इस बंगले को शाहरुख ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था। चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद इसे मन्नत नाम दिया गया। मुंबई स्थित फक़ीह एंड एसोसिएट्स ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को संवारा है। इसके मुख्य आर्किटेक्ट कैफ फकीह ने लाइट-फिटेड बॉक्स से जोड़कर एक उप-भवन बनाया, जिसे कैफ फक़ीह इंटरवेंशन सेंटर कहते हैं।
यहीं पर फैमिली के प्राइवेट अपार्टमेंट्स हैं। कैफ के मुताबिक, इस उपभवन को बनाते ही इंटीरियर को क्लासिक लुक मिल गया। ले-आउट पर दोबारा काम किया। कुछ सजावट को ज्यों का त्यों रहने दिया। घर का दरवाजा खोलते ही आपको क्लासिक बंगला देखने को मिलता है। इसकी सेटिंग ड्रामेटिक और मूड़ी है। कलात्मकता के साथ कंटेम्परेरी गोथिक आयरॉनिक का मेल है। कलर पैलेट डार्क है, जिसकी सरफेस अनफिनिश्ड रखी।
मार्च 2020 में, जब कोरोना वायरस लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तो शाहरुख खान ने अपने घर से एक गाना रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर पोस्ट किया था. यह गाना काफी वायरल हुआ था, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो उनकी स्टडी में शूट किया गया था, जिसमें शानदार पेंटिंग्स, हार्डवुड फर्नीचर के अलावा एक फैमिली पोर्टेट लगा हुआ था. काम करने और भविष्य की मूवी स्क्रिप्ट्स पर ध्यान देने के लिए यह सबसे मुफीद जगह है.
‘मन्नत’ में हैं पांच बेडरूम…क्या हैं फैसिलिटी
शाहरुख-गौरी के इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर ओर खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा यहां मौजूद है।
रेक्लाइनर सोफा पर बिलियन डॉलर मेंशन में खान परिवार के लिए आराम करने का दिन ऐसा होता है.
घर में बैठने के लिए कई जगह हैं. फैमिली रूम में एक लो टेबल है, जिस पर खान परिवार साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं.
शाहरुख खान के पास एक शानदार ड्रेसर है और शीशों के दोनों ओर वर्टिकली मेकअप लाइट्स लगी हुई हैं. आप सामने की दीवारों पर कुछ शानदार पोर्ट्रेट्स देख सकते हैं, जो शायद उनके माता-पिता के हैं.
शाहरुख खान ने छत पर एक छोटा सा अहाता बनवाया हुआ है, जहां से वह खास दिनों पर मन्नत के बाहर जमा हुए अपने फैन्स से मिलते हैं.
उनके घर का डायनिंग स्पेस ऐसा नजर आता है. हार्डवुड चेयर्स की 12 सीटों वाली टेबल जगह को और चार चांद लगा देती है. घर में कई किचन हैं. इसमें ब्रिक टाइल्स लगी हैं और सिंपल लुक है.
शाहरुख खान के घर में एक ग्रैंड स्टडी रूम भी है, जहां वह अपने सारे अवॉर्ड्स रखते हैं और ज्यादतर वक्त बिताते हैं. यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं. सोफे के पीछे आप कई सारी फिल्मफेयर ट्रॉफी और विभिन्न मोमेंटोज देख सकते हैं. फ्लोर-टू-सीलिंग वुडन पैनल्स पूरे कमरे को आकर्षक लुक देते हैं, जिसका सर्कुलर डिजाइन है.
स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया…
इंटीरियर के साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है। वे बताती हैं कि इसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा। वे ट्रैवलिंग करतीं, एक-एक चीज़ खुद अपनी पसंद से खरीदतीं और घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजातीं, ताकि सब परफेक्ट लगे। इसके बाद ही गौरी ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम शुरू किया।