हो जाएं सावधान, डेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी

scam 1

आजकल लोग अकेलेपन से और अपना पार्टनर चुनने के लिए डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आजकल डेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी के बहुत से मामले अनेकों शहरों मैं दर्ज किए गए हैं. इस ऐप के जरिए पहले ठग आपसे दोस्ती बढ़ता है, बातचीत करता है, मिलने के लिए बुलाता है और फिर अपनी लूटपाट को अंजाम देता है.

scam 4
डेटिंग एप के द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती

आजकल लोग अकेलेपन से बचने के लिए डेटिंग एप के द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती कर लेते है , और फिर उनकी ठगी का शिकार बन जाते है. आजकल डेटिंग एप के जरिए स्कैम करने का नया तरीका सामने आया है जिसके द्वारा बहुत से लोगों के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है. इस तरीके में पहले डेटिंग एप के जरिए दोस्ती की जाती है फिर डेट पर बुलाया जाता है और खाने पीने के बिल के जरिए ठगी को अंजाम दिया जाता है. इस तरह से हुए फ्रॉड की खबरें हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में दर्ज की गई है.

दरअसल इस ठगी के दौरान पहले व्यक्ति को विश्वास दिलाया जाता है फिर डेट पर बुलाया जाता है. लेकिन डेट पर मिला खाने पीने का बिल लोगों को झटका देने का काम करता है जो की उम्मीद से बहुत अधिक आता है. और जब इस बिल का विरोध किया जाता है तो उन्हें बंधी बनाकर बिल भरने के लिए मजबूर किया जाता है. मिली हुई जानकारी के अनुसार यह सब एक क्लब में होता है.

scam 3
डेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी

घर पर पता चलने की वजह से, पुलिस के पास नहीं जाते

स्कैम होने के बाद भी बहुत से लोग पुलिस की मदद लेने से कतराते हैं. उन्हें उनके माता-पिता को यह सब पता चलने का डर लगा रहता है. बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि अगर यह खबर किसी को पता चली तो वह हंसी के पात्र बन जाएंगे और यही सब कारण है कि स्कैमर पकड़ नहीं जाता और ऐसी वारदातों को अंजाम देने की उसकी हिम्मत बढ़ जाती है. और बहुत से लोग इस वारदात का शिकार बन जाते हैं. जांच करने पर बहुत से लोगों के अकाउंट से पता चला है कि एक ही लड़की बहुत से लोगों से बात कर रही थी. और जिम क्लब में वह मिलने के लिए बुलाती थी या लेकर जाती थी वह भी इस वारदात में शामिल है, जो खाने पीने के बिल को 40000 तक का बनाकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे थे.

कौन सी ऐप और कैसे दिया जाता है वारदात को अंजाम

scam 2
आजकल डेटिंग एप के जरिए हो रही ठगी

किसी भी डेटिंग एप जैसे ओकेक्यूपिड, हिंज, टिंडर और बम्बल आदि पर आईडी बनाकर किसी से भी दोस्ती की जा सकती है. पर इस मामले में एक महिला इस वारदात को अंजाम देती है. वह बहुत आसानी से डेटिंग एप्स के द्वारा दोस्त लोगों से दोस्ती करती है. और बिना किसी परेशानी के अपना व्हाट्सएप नंबर भी दे देती है. थोड़े समय बाद वह अपनी बताई हुई जगह पर मिलने के लिए बुलाती है. जहां खाने पीने का बिल 40,50 हजार तक लोगों के हाथों में थमा दिया जाता है. महिला कुछ बहाना बनाकर बिल आने से पहले ही वहां से निकल जाती है. फिर शुरू होता है ठगने का काम. महिला के चले जाने के बाद और बिल मिलने के बाद पीड़ितों के होश उड़ जाते हैं. और जब वह उस बिल का विरोध करते हैं, तो बाउंसर द्वारा उन्हें डरा धमका कर जबरदस्ती बिल भरने पर मजबूर किया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top