Business Idea: आज कल लोग अपनी हेल्थ को लेकर के काफी ज्यादा सचेत रहते है. जिसमें लोग हेल्दी फूड आइटम्स पर ही अपनी नजर रखतें है. ऐसे में अगर आप इस चीज को ध्यान में रखतें हुए कोई बिजनेस शुरू करते है, तो सफलता तो पक्की है. दरअसल हम बतानें जा रहे है, एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कर पाएंगे बेहतरीन और मोटी कमाई. ये बिजनेस है, (Corn Flakes) काॅर्न फ्लेक्स का. जिसको लोग अक्सर इस्तेमाल हेल्दी रहने के लिए करते है. ज्यादा स्तर पर लोग इसका सेवन करते है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसकी मदद से लोगों को वेट कंट्रोल में रहता है. तो इस बिजनेस को स्टार्ट करने से आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. तो आइए जानते है, कि कैसे आप अपनी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है.
इस तरह से शुरू होगा ये बिजनेस
काॅर्न फ्लेक्स का ये बिजनेस अगर आपको स्टार्ट करना है, तो आपको सबसे पहले एक खाली जमीन की जरूरत होने वाली है. जहां पर आाप इस बिजनेस से जुड़ा प्लांट लगा सके. जमीन की अगर हम बात करें, तो करीबन आपको इस बिजनेस के लिए 2000 से 3000 स्कवायर फिट जमीन चाहिए होगी. जिसमें आपको स्टोरेज, गोदाम और प्लांट सभी कुछ शामिल होगा.
सामान में हो सकता है इतना खर्चा
बात करें, अब अगर इसमें इस्तेमाल होने वाले सामान के बारें में तो आपको बता दें, कि मुख्य रूप से इसमें आपको कुछ मशीनों की, बिजली की और कच्चे माल की जरूरत होगी. जिसके साथ ही में आपको चाहिए होगा जीएसटी नंबर. मशीनों का इस बिजनेस में बहुत ज्यादा काम है, जिसकी मदद से काॅर्न फ्लेक्स को आसानी से तैयार किया जा सकता है. साथ ही में आप इन मशीनों की मदद से आप गंेहू और चावल के भी फ्लेक्स को तैयार कर सकतें है. आप डायरेक्ट किसानों से भी मक्के की सप्लाई कर सकते है. जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकता है.
कितना होगा पूरा खर्च, कितनी होगी कमाई
अगर बात करें इस बिजनेस में निवेश को लेकर के, तो इसमें आपको तकरीबन 6 से 7 लाख रूपये तक का निवेश करना होगा. वहीं आप इस बिजनेस के लिए सरकारी मदद भी ले सकते है. ऐसी बहुत सी योजनांए लोगों के लिए सरकार ने तैयार की है, जिनमें आपको आसानी से अपने बिजनेस के लिए लाॅन मिल जाएगा. बात करें अगर कमाई की, तो ये काॅर्न फ्लेक्स मार्केट में 70 रूपये किलो के हिसाब से बेचें जाते है. जिससे की आपको तकरीबन महीनें में 1 लाख रूपये तक की कमाई आसानी से हो जाएगी.