Turmeric Side Effects: आपको बतादें, कि आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को स्किन से जुड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. जिसमें लोगों के चेहरों पर मुहंासें और रेडनैश देखनें को मिलते है. ऐसे में बहुत से लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपायों का सहारा लेते है. जिसमें कई लोग मंहगे ट्रिटमेंट भी अपने फेस पर कराते है. अगर आप भी हाल ही में अपने चेहरे की स्किन पर परेशानियों का सामना कर रहे है. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. दरअसल आपकेा बतादें कि कई लोग घरेलू तरीकों की मदद से अपने फेस को ठीक करने की कोशिश करते है. जिसमें अक्सर वे अपनी स्किन को डैमेज कर सकते है. आज हम आपको हल्दी के इस्तेमाल के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. आपकेा बतादे कि हल्दी केवल हमारी स्किन को बेहतर बनानें में ही इसे डैमेज भी कर सकती है. ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके नुकसान के बारें में भी जरूर जान लेना चाहिए.
सबसे पहले आपको बतादें कि हल्दी के अंदर ऐसे बहुत से बेहतरीन गुणों को पाया जाता है, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन पर हो रही सभी तरह की एलर्जी को खत्म कर सकते है. हल्दी के अंदर एंटीबैक्टिरियल गुणों केा पाया जाता है. लेकिन आपकेा बतादें कि इससे आपकी स्किन पर इरीटेशन भी हो सकती है. ऐसे में आइए जानते है, कि इससे आपके फेस पर क्या क्या साइड इफेक्टस हो सकते है.
हल्दी का इस्तेमाल करने से पहले जान लें
आपकेा बतादें कि आज के टाइम में हल्दी भी पूरी तरह से प्योर नही आती है. ऐसे में आपके फेस पर इससे एलर्जी भी हो सकती है. ऐसे में जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो इससे पैचटेस्ट जरूर दें. जिससे कि आपको ये पता चल सके कि आपके फेस पर हल्दी सूट हो भी पाएगी या नही. कई बार देखा गया है, कि हल्दी का इस्तेमाल करने से आपके फेस पर जलन हो सकती है. वहीं कुछ लोगों के लिए हल्दी एलर्जी का कारण भी हो सकती है.