इजरायल और हमास की ये जंग अब दिनों दिना और भी ज्यादा खौफनाक होती चली जा रही है. रोजाना कितने ही लोगों की मौत हो रही है. गाजा में हर तरफ इस समय मौत का खतरा लोगों के सिरों पर मंडरा रहा है. जहां पर उन्हें इस बात का अंदाजा तक नही है, कि कब कहां से उनकी मौत आ कर गिर जाए. सभी मूलभूत सुविधाओं को गाजा में बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से अब लोगों को दो वक्त का खाना भी सही से नसीब नही हो पा रहा है. ऐसे में ये युद्ध अभी भी जारी है. जिसमें अभी 11 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही ये आकड़ा दिनों दिन केवल बढ़ ही रहा है. ऐसे में इजरायली सेना ने अपने हमलों में तेजी शुरू कर दी है. हवाई हमलों से और जमीनी हमलों में हर तरफ से हमास को खत्म करने का दृण निश्चय इजरायली सेना ने अपने कंधो पर उठा लिया है. इजरायली सेना ने ये कसम खाली है, कि वे हमास को पूरी तरह से नष्ट कर ही दम लेंगे.
अभी तक हो चुके है इतने हमले
गाजा की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि कैसे इजरायली हवाई हमलों के चलते सुरंगों के भीतर छिपे हुए लोग जिनमें छोटे छोटे परिवार, महिलांए, नवजात शिशु, बच्चें और पत्रकार सब शामिल थे. इसके साथ ही उन सबकों हवाई हमलों में मौत के घाट उतार दिया गया. चर्च में डर के मारें छिपे हुए बच्चों को भी मार डाला गया. मिसफायर राॅकेट के कारण से भी गाजा के लोगों को बहुत ही क्षति पहुंची. बड़ी बड़ी इमारतों को पल भर में ढेर कर दिया गया. लोगों के घरों को उनकी आंखों के सामने तबाह कर दिए गए. छोटे छोटे बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया. इसके अलावा हमलों के देखते हुए उनके अंदर एक भयानक डर बैठ गया. बताया जा रहा है, कि अभी तक 40 फीसदी बच्चें गाजा के भीतर मारे जा चुके है. जिसमें अभी भी भयानक युद्ध रूकने का नाम नही ले रहा है. हमास और इजरायल की तरफ से लगातार हमलों का प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें इजरायल ने अभी तक हमास के बहुत से ठिकानों को बुरी तरह से तबाह कर दिया है. जल, जमीन और आकाश हर तरफ से हमास पर इजरायली सेना हमलों की बरसात कर रही है.