नई दिल्ली : इंडियन ऑटो बाजार में होंडा बाइक निर्माता कंपनी एक ऐसी कंपनी है, जो लोगों के दिलों में आज नहीं बल्कि कई सालों से अपना विश्वास बनाएं हुए हैं. जहां एक ओर सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी लग्जरी फीचर्स वाली बाइक पेश कर उसमें सपोर्ट लुक दे रही है, तो वहीं अब होंडा द्वारा लॉन्च हुई है Honda SP125 Bike
इस होंडा की बाइक में आपको दनादन फीचर्स के साथ साथ पावरफुल इंजन भी दिया जा रहा है. वही इसकी बॉडी एकदम सॉलिड और धाकड़ है. इसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स आपको मौजूद मिलेंगे. पूरी जानकारी जान लीजिए इस Honda SP125 Bike की पूरी डिटेल में.
Honda SP125 Bike Features & Specification
Honda SP125 2023 बाइक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में एकदम आधुनिक और न्यू लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश है. इसमें आपको फूली डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, ईको इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.
Honda SP125 Bike Engine
Honda SP125 Bike इंजन के मामले में और माइलेज के मामले में एकदम बेहतरीन है. बता दें इस बाइक में आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन दिया जा रहा है, जो आपको 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करने वाला है. वहीं कंपनी के अनुसार Honda की इस SP125 बाइक का माइलेज आपको कम से कम प्रदान होगा 65.00 Kmpl तक.
Honda SP125 Bike Color Option
होंडा की इस Honda SP125 2023 के अंदर आपको कलर ऑप्शन भी एकदम माइंड ब्लोइंग वाले मिलेंगे. इसके आपको 5 कलर ऑप्शन मिल रहे है. जो कि ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू कॉलर है. आप इन्ही में से कोई भी कॉलर ऑप्शन चूज कर सकते है.
Honda SP125 Bike Price
कीमत के मामले में इस बाइक के प्राइज 86 हजार रुपए से शुरू है, जो की इसकी एक्स शोरूम प्राइस है.