Valentines Day: जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि जल्द ही वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है. अब ऐसे में इस खास मौके पर हर कपल एक दूसरे के साथ एक बेहतीन क्वालिटी टाइम स्पैंड करने के बारें में सोचता है. जिसमें वे लोग कही बेस्ट जगह घूमने जाते है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ में कही घूमने जानें का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको वैलेंटाइन डे के लिए एक बेहतरीन जगह के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको थाइलैंड की ट्रिप के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ में जा सकते है.
आपको बतादें, कि अपने ग्राहकों के लिए आईआरसीटीसी लेकर के आया है, थाइलैंड का टूर पैकेज. जहां पर ये पैकेज 14 फरवरी से शुरू किया जानें वाला है. आपको बतादें, कि आईआरसीटी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर बेहतरीन टूर पैकेज लेकर के आती ही रहती है. वहीं बात करें इस थाईलैंड के पैकेज के बारें में तो आपको बतादें, कि थाईलैंड के इस पैकेज की शुरूआत 14 फरवरी से की जा रही है. जिसमें इस ट्रिप पर जानें वाले लोग हैदराबाद से अपनी फलाइट ले सकते है. जहां पर तकरीबन 49 हजार रूपये तक का खर्चा आपको करना पड़ सकता है. आपको बतादें, कि इस पैकेज में खाने पीने का सभी खर्च शामिल किया जा चुका है. वहीं अगर आप इस टूर पैकेज पर अकेले जाना चाहते है, तो आप इसके लिए 56,845 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है. इसके साथ ही में दो लोग यदि इस ट्रिप पर जाना पसंद करते है, तो उन्हें 48,470 रूपये तक का खर्चा करना पड़ सकता है.