Vaman Jayanti 2023: सितंबर यानि भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दौरान वामन जयंती का दिन मनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें की वामन भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप था, जिनका जन्म वामन जयंती के दिन हुआ था. वामन जयंती के शुभ अवसर पर लोग अक्सर उपवास रखतें है जिससे की वे भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकें. इसके साथ ही इस दिन पर विशेष तौर पर भगवान विष्णु जी की पूजा का भी प्रावधान सदियों से चला आ रहा है. ऐसी मान्यता है की जो भी व्यक्ति इस पावन अवसर पर दान देता है उसके जीवन में सुख एंव समृद्धि बढ़ती ही रहती है. आप भी चाहते है की आप पर भगवान विष्णु की कृपा हो तो आप भी कुछ ऐसी चीजों का दान कर सकते है. तो आइए जानते है क्या है ये वस्तुएं
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें इन वस्तुओं का दान
अन्न का दान अगर आप वामन जयंती के अवसर पर करते है तो इससे भगवान विष्णु की कृपा जातक पर होती है. इसके साथ ही जातक के जीवन पर इस दान के शुभ प्रभाव होते है. आपको बतादें की दान को पूर्ण रूप से निस्वार्थ मन से ही करना चाहिए. अन्यथा दान मान्य नही माना जाता है. अन्न के दान के अलावा आप किसी भूखे व्यक्ति को पेट भर खाना भी खिला सकते है, जो की भगवान विष्णु को प्रसन्न करनें वाला दान माना गया है.
सनातन धर्म में माना गया है की जल एकमात्र ऐसा दान है जो की महादान कहा जाता है. मान्यता है की अगर आप इस दिन राह में चलते लोगों केा मीठा पानी या शरबत पीलातें है, तो इस दान के बहुत ही सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में भी होने लग जाते है. इसमें आप ठंडे पानी का दान भी दे सकते है.
अन्न के दान के अलावा आप इस वामन जयंती के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को या फिर गरीबों को वस्त्रों का दान दे सकते है. भगवान विष्णु को ये दान अति प्रिय है.