लो भैया! आ गई रिमोट वाली Activa, जल्दी खरीदें

Remote Activa

नई दिल्ली: होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर है. जो आज के समय में सैकड़ों दिलों पर राज करता नजर आ रहा है. जब भी कोई नया स्कूटर लेने का प्लान करता है. तो सबसे पहले उसके दिमाग में होंडा एक्टिवा ही आता है. होंडा एक्टिवा ने आज वह मुकाम हासिल कर लिया है. जो शायद ही अब और कोई स्कूटर कर पाए.

सेल्स की आंकड़ों की बात करें, चाहे स्कूटर की लोकप्रियता की. हर पायदान में होंडा एक्टिवा नंबर वन है. अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए और बढ़ती डिमांड को देखते हुए. अब होंडा एक्टिवा आपको एकदम रिमोट वाले सिस्टम में मिलने वाली है.

जी हां दोस्तों, होंडा एक्टिवा के कई सारे वेरिएंट 3G, 4G, 5G मौजूद है. और अब 6G वेरिएंट में आ गई है रिमोट वाली एक्टिवा. जिसे देख लोग आकर्षित हो रहे हैं. और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देख एकदम इसको खरीदने का प्लान कर रहे हैं.

आपको बता दें, होंडा कंपनी द्वारा इस स्कूटर का नाम Honda Activa 6G H Smart रखा गया है. इस स्कूटर में आपको दमदार इंजन के साथ-साथ. इसमें एक खास फीचर दिया गया है. ये खास फीचर यह है कि इसमें अब आपको गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए, पुश बटन से ऑन ऑफ नहीं. बल्कि रिमोट द्वारा स्टार्ट और स्टॉप करना पड़ेगा. यह फीचर काफी आकर्षित कर देने वाला है.

Honda Activa 6G H Smart Engine

आपको इस नई होंडा एक्टिवा के इंजन के बारे में भी बता देते है. इसमें आपको 109.51 सीसी कासिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. एक्टिवा का ये इंजन 7.84 पीएस की पावर जनरेट करेगा.

Honda Activa 6G Price

इस नई एक्टिवा की कीमत की बात करें तो. इस स्मार्ट एक्टिवा की कीमत 80,537 रुपये एक्स शोरूम कीमत है. ये कीमत ऑन रोड होने पर बढ़ जाती है. और 93,382 रुपये हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top