केरल में रहने वाले दम्पति पवित्र ए और उनके पति मोहम्मद रिनस मुंबई में रहकर कॉर्पोरेट सेक्टर में अपनी जॉब कर रहे थे। पर पवित्र ए को प्राइवेट जॉब रास है आ रही थी और वो लगातार अपने परिवार के साथ रहने का सोचती रहती थी। साथ ही ये दम्पति अपने रोजाना के जीवन को एंजॉय करने का मौका नहीं ढूंढ पा रहे थे. वह प्रकृति के साथ रहने और साफ एवं स्वस्थ खाने का कोई तरीका नहीं खोज पा रहे थे।
छोड़ दी लाखो की नौकरी
पवित्र ए मुंबई में एक MNC कंपनी में HR थी। इसी बीच उन्हें केरल में सलीम अली फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे एक प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिली। तब उन्होंने अपनी जॉब छोड़ सलीम अली फाउंडेशन के लिए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में केरल में ही काम करने का फैसला किया। वही उनके केरल पहुंचते ही पवित्र के पति रिनस ने भी कुछ समय बाद ही अपनी मेकेनिकल इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ केरल पहुँच गए।
कुछ समय बाद शुरु की आर्गेनिक खेती
सलीम अली फाउंडेशन के साथ कुछ समय काम करने के बाद ही इस दम्पति ने ऑर्गनिक खेती करने की शुरुआत की। उन्होंने 15 एकड़ जमीन लीज पर ली और परंपरागत राइस धान उगाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर दी।
आज खुद की 20 एकड़ ज़मीं पर कर रहे ऑर्गनिक खेती
आज पवित्र और उनके पति के पास 20 एकड़ खेती है और वह हर साल 15 टन धान उगाते हैं. यह दंपत्ति चावल से बने वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट तैयार कर भी बेचते हैं, इनमें राइस पाउडर और फ्लैट एंड राइस आदि शामिल है।