लंबे माइलेज के साथ खरीदें यह सभी Diesel SUV, जानें डिटेल्स

Picsart 23 10 01 13 51 49 447

Best Diesel SUV : अगर आप भी ऐसी गाड़ी लेने की सोचे रहे है, जो डीजल इंजन के साथ माइलेज अच्छा दे तो आइए जानें है बेस्ट डीजल वाली एसयूवी गाड़ियां. यह सभी गाड़ियां माइलेज के साथ साथ इंजन में भी एकदम तगड़ी और धांसू दी गई है. आईए जानते है इन गाड़ियों की लिस्ट.

Mahindra Bolero Neo

बेस्ट एसयूवी में महिंद्रा की Mahindra Bolero Neo नंबर वन लिस्ट पर आती है. इस गाड़ी की कीमत आपको 9.63 लाख रुपये से लेकर 12.14 लाख रुपये तक के बीच में पढ़ने वाली है. बता दें इसका इंजन आपको एकदम धांसू और सॉलिड दिया गया है. इसमें आपको 1.5 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन दिया जा रहा है. जो 74.9 bhp का पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

Kia Sonet

किया की Kia Sonet भी बेस्ट डीजल इंजन की लिस्ट में आती है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा दिया गया है. भारतीय ऑटो सेक्टर में इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये तक की पढ़ने वाली है. इंजन के मामले में इसमें आपको 1.5 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है. जो 115 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Mahindra XUV300

अगर आप Mahindra XUV300 खरीदेंगे तो इसमें आपको अच्छा माइलेज मिलेगा. यह गाड़ी बेस्ट एसयूवी गाड़ी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इसके अंदर आपको डीज़ल इंजन मिलेगा, जिसकी कीमत 10.21 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये तक है. इंजन के मामले में आपको 1.5 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन इसमें आपको दिया जाता है, जो 115 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.

तो अगर आप भी डीजल वाली बेस्ट गाड़ियां लेने की सोच रहे है तो ऊपर बताई गई सभी डीजल गाड़ियां एकदम बेस्ट है. तो बिना देरी किए इनमें से किसी एक बेस्ट एसयूवी को अपना बनाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top