इन दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर है। यहाँ उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंचकर भाषण दिया। जिसमे उन्होंने भारत सरकार पर कई आरोप लगाए साथ ही भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। जहा उनका सामना कश्मीर यात्रा के दौरान आतंकवादी से हुआ था।
भारत सरकार करवा रही जासूसी
राहुल ने खुद की जासूसी करवाने का आरोप भारत सरकार पर लगाया। कहा कि अफसरों ने उन्हें फोन पर संभलकर बात करने की सलाह दी थी। ये भी कहा कि भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में हैं। मीडिया और न्यायालयों पर भी सरकार का नियंत्रण है। लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा ‘भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है। मेरे फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर था, जिसके जरिए मेरी जासूसी होती थी। खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकॉर्ड हो रहा है। विपक्ष के कई नेताओं पर झूठे केस किए गए। मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। ऐसे मामलों में केस दर्ज हुए, जो बनता ही नहीं था। जिनका कोई मतलब भी नहीं बनता था। हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।’
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आतंकवादी से हुआ सामना
राहुल गांधी ने बताया, जब मैं यात्रा कर रहा था. हमें बताया गया कि हमें मार दिया जाएगा. फिर भी हम यात्रा कर रहे थे. तभी एक शख्स ने मुझे बोला कि मुझे बात करनी है. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप ऐसा मत कीजिए, लोगों को अपने पास मत बुलाइये. राहुल ने कहा, फिर भी मैंने उसे बुलाया. वो शख्स मेरे पास आया। उस शख्स ने उनसे पूछा कि क्या आप वास्तव में हमारी समस्या सुनने आए हैं. मैंने कहा- हां. राहुल ने बताया कि जब हम आगे चल रहे थे. उस शख्स ने मुझसे कहा कि वहां देखिए. उन्हें आप देख रहे हैं. राहुल ने कहा- कहां. उसने कहा- उधर. मैंने कहा हां. राहुल ने बताया कि शख्स ने बताया कि वे लोग आतंकवादी हैं. सामान्य रूप से आतंकवादियों को मुझे मार देना चाहिए. इस वातावरण में था. मैं उसे देख रहा था, वो मुझे देख रहा था. मुझे लगा कि मैं परेशानी में हूं.क्यों आतंकी को मुझे मार देना चाहिए. लेकिन हम एक दूसरे को देख रहे थे. मैं उसे देखता हूं और कुछ नहीं होता. हम आगे चले जाते हैं.
राहुल ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, इसलिए नहीं कि उनके पास कुछ करने का कोई पावर नहीं था. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मैं उन्हें सुनने के लिए आया था. मैं कोई हिंसा के साथ नहीं आया था और बहुत सारे लोग यह देख रहे थे।
इससे पहले भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दे चुके है भाषण
राहुल गांधी इससे पहले मई 2022 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। यहां पर उन्हें आईडियाज फॉर इंडिया विषय पर बोलना था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं जैसे संसद और चुनाव आयोग को उनका काम नहीं करने दे रहे हैं। भाजपा ने उनके इस बयान पर ऐतराज जाहिर किया था