India-Maldives Issue: आपको बतादें, कि हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. जिसमें उन्होनें ये बताया है, कि जल्द ही मालदीव से भारतीय सैनिकों की वतन वापसी होने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि 10 मार्च से पहले भारतीय सैनिकों के पहले समुह की वतन वापसी होने वाली है. आपको बतादें, कि मोहम्मइ मुइज्जू ने इस बात की जानकारी अपने पहले अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान दी है. जहां पर उन्होनें जानकारी देते हुए बताया है, कि भारतीय सैनिकों के पहले समुह को 10 मार्च तक उनके वतन भारत में वापस भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही बाकी के बचे दो समुहों केा आने वाली 10 मई तक भारत में वापस भेज दिया जानें वाला है.
वहीं आपको बतादें कि बीते सप्ताह में ही भारत और मालदीव के बीच में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की मीटिंग हुई थी. जिसका आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में किया गया था.
आपको बतादें, कि मालदीव के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में ये कहा है, कि उनका ये कर्तव्य है, कि वे अपने देश का तथा देश के लोगों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखें. इसके साथ ही में देश के अंदर विदेशी सैनिकों को लेकर के बात उन्होनें कही. वहीं आपको बतादें, कि इसके साथ ही मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश के सभी कार्यों में आगे बने रहने की बात कही है. जहां पर उन्होनें मालदीव के समूद्रों के खोए हुए हिस्सों को वापस लाने के बारें में भी बताया है. देश के लिए उन्होनें अपने विचायों में बताया है, कि वे मालदीव को काफी आगे तक ले जाना चाहते है. जहां पर वे इसके लिए 24 घंटे की सेना की क्षमता को तैनात करने वाले है. इसके साथ ही वे मालदीव को प्रो मालदीव के सिद्धांत पर ले जाना चाहते है.