नई दिल्ली: नोकिया हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आज भी नोकिया भारतीय बाजार में वो साख रखता है, जो शायद ही कोई और फोन रखता हो. नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी है. जिसके कीपैड से लेकर 5 G Smarrphone तक मौजूद है.
अगर आप भी दमदार, सॉलिड और देखने के अट्रैक्टिव स्मार्टफोन लेना चाहते है. तो नोकिया का ये हैंडसेट आपके लिए रहेगा, एक दम परफेक्ट. इस खबर में हम बात कर रहें है, Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone की. इस फोन में आपको मिल रहीं है. फुल एचडी डिस्प्ले और साथ ही साथ कई अन्य बहरीन फीचर्स. डिटेल में आपको बताते है नोकिया के इस नए फोन Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone के बारे में.
Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone के फीचर्स
पहले आपको नोकिया के इस नए स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बता देते है. Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone में आपको, 5.7 इंच की फुल एचडी डिसप्ले स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा स्टोरेज में आपको इस स्मार्टफोन में 64 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. साथ ही 6GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया है. टॉप वेरिएंट में आपको और ज्यादा स्टोरेज मिलेगा. इसके टॉप वेरिएंट में 3GB RAM और 258 इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलेगा.
Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone का कैमरा
Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone के कैमरे की बात करें तो. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. फ्रंट में आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. अगर आप भी कम कीमत में अच्छा और अट्रैक्टिव 5G फोन लेना चाहते है. तो देरी ना करें, जल्दी भारतीय बाजार से घर ले आएं. Nokia C2 2nd Edition 5G Smartphone.