महज 44 हजार में बनें न्यू Maruti Suzuki Alto के मालिक, बस अपनाएं यह फाइनेंस प्लान

Picsart 23 10 09 12 27 33 667

नई दिल्ली : आजकल लोग अपनी खुद की ही गाड़ी लेने की सोचते है. ऐसे में ऑटो सेक्टर में भी रोजाना नई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है. वहीं बात अगर मारुति की Maruti Suzuki Alto की करें तो इन गाड़ियों की सेल्स काफी अच्छी हो रही है.

अगर आप लेने की प्लानिंग में है मारुति की New Maruti Alto 800 तो आपको अब बजट की चिंता नहीं करनी होगी. इस गाड़ी को आप महज 44 हजार रुपए में खरीदकर इसके मालिक बन सकते है. जी हां दोस्तों आसान फाइनेंस के जरिए आप इसको खरीद सकते है. वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको ढेरों लक्जरी फीचर्स दिए जा रहे है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू दिया जा रहा है. तो जान लीजिए इस New Maruti Alto 800 की पूरी जानकारी.

New Maruti Alto 800 Engine

सबसे पहले आपको इस गाड़ी के इंजन की जानकारी देते है. इसमें आपको 796 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 47.33 bhp का अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली दी जा रही है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है. वहीं इसके माइलेज की डिटेल्स दे तो आपको ARAI द्वारा प्रमाणित इसमें 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है.

New Maruti Alto 800 Price

अब बात आती है इसकी कीमत की तो ऑल्टो के नए वेरिएंट यानी इसके हैचबैक वाले बेस मॉडल की कीमत इंडियन वाहन बाजार में 3,54,000 रुपये है, जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने पर 3,95,478 रुपये इसकी कीमत हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेंगे तो वो सुविधा भी दी जा रही है.

New Maruti Alto 800 Finance Plan

अगर आप इस New Maruti Alto 800 को फाइनेंस पर लेने वाले है तो
ऑनलाइन कैलकुलेटर के हिसाब से आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई भरनी होगी. ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक नई मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) कार को लेने के लिए आपको बैंक से 3,51,478 रुपये का लोन लेना होगा. उसके बाद लोन कन्फर्म होने के बाद आपको 44 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट देनी है. आपका लोन पूरे 5 वर्ष के लिए होगा. इसपर आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर पर ब्याज देना होगा. वहीं इस गाड़ी की ईएमआई आपको 7,433 रुपये की देनी होगी हर महीने.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top