Rahul Gandhi: हाल ही में कल के दिन राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याया यात्रा के दौरान भाजपा पार्टी को लेकर के कुछ बयान जारी किए है. जिसमें कि उन्होनें ये कहा है, कि देश के अंदर भाजपा पार्टी केवल कुछ पूंजीतियों को फायदा पहुचानें का ही कार्य कर रही है. जहां पर वे सभी दलित और आदिवासियों के हकों को हडप रही है. भाजपा पार्टी इन वर्ग के लोगों के लिए कोई कार्य नही कर रही है. इसके साथ ही में उन्होनें अपनी पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए ये तक कहा है, कि केवल कांग्रेस ही आदिवासियों और दलितों हक में कार्य कर सकती है. इसके साथ ही में उन्होनें ये कहा है, कि केवल कांग्रेस पार्टी ही उनके भले के लिए कार्य कर सकती है. जहां पर कांग्रेस पार्टी इन सभी वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाती है. आपको बतादें, कि अपने इस बयान के दौरान उन्होनें केंद्र पब्लिक स्कूल के बारें में भी बातचीत की. जिसमें कि उन्होनें ये बताया है, कि भाजपा पार्टी ने इन स्कूलों को भी अब निजी हाथों में सौंप रखा है. जिसमें कि वे केवल चंद लोगों को ही इसका फायदा देना चाहते है, जो कि सभी देश के बड़े पुंजीपतियों में शामिल है.
बयान में भाजपा पार्टी के खिलाफ राहुल गांधी ने बोकारो स्टील फैक्ट्री प्लांट के लिए भी कहा है, कि किस प्रकार से भाजपा पार्टी ने इस स्टील प्लांट को किसी और हाथों में सौंप रखा है. भाजपा पार्टी के लिए उन्होनें कहा है, कि पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत से वादें किए है. परंतु निभाया एक भी नही है. ऐसे में उन्होनें गरीबों के उत्थान को लेकर के भी बातें कही है. वहीं अपने सरकार की जीत के लिए उन्होनें लोगों से बहुत से वादें अभी से कर दिए है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वे स्वास्थय, शिक्षा और रोजगार तीनों सेक्टरों में बेहतरीन तरक्की कर देंगे.