ब्राज़ीलियाई शार्क में मिला कोकेन, समुद्र में ड्रग्स फैलने के जरिए का अभी तक नहीं चल पाया पता

fish

ब्राजील की 13 शार्पनोज शार्क पर एक अध्ययन किया गया है. उसे अध्ययन के दौरान समुद्री जीव के वैज्ञानिकों ने शार्पनोज शार्क के लीवर और मांसपेशियों में अधिक स्तर पर कोकेन को पाया है. वैज्ञानिकों द्वारा यह अध्ययन रियो डी जेनेरियो के पास किया गया है.

fish4
13 शार्पनोज शार्क पर किया गया अध्ययन

शार्क की मांसपेशियों और लीवर में मिला कोकेन

ब्राजील से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें शार्क के शरीर में कोकेन की मात्रा उच्च स्तर पर मिलने की खबर सामने आई है. शार्क के शरीर में कोकेन की मात्रा मिलने के बाद समुद्री जीव वैज्ञानिकों द्वारा शार्क के व्यवहार में बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल रियो डी जेनेरियो के समीप के पानी में ब्राजील की 13 शार्पनोज शार्क के बारे में अध्ययन किया गया. अध्ययन के दौरान समुद्री जीव के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने शार्को के मांसपेशियों और लीवर में कोकेन की मात्रा को उच्च स्तर में मिलने की जानकारी दी है.

fish1
समुद्री जीव वैज्ञानिकों द्वारा शार्क के व्यवहार में बदलाव होने की आशंका

समुद्र में कोकेन पहुंचने की अलग-अलग बताई जा रही संभावना

ब्राजील में शार्क के शरीर में कोकेन पाए जाने के कारण हड़कंप मच गया है. अभी तक शार्क ने कैसे और किसके जरिए कोकेन ड्रग का सेवन किया इस बात का पता नहीं चल पाया है. इस विषय पर समुद्री जीव वैज्ञानिक को का कहना है कि अवैध रूप से चल रही प्रयोगशालाओं के ड्रेनेज से शार्क द्वारा कोकेन का सेवन करने की संभावना हो सकती है. यह हो सकता है कि कुछ ड्रग्स की लट वाले लोगों से समुद्र में ड्रग्स फेक जाने या को जाने के कारण मछलियों ने कोकेन ड्रग का सेवन कर लिया. एक टेलीग्राफ को वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह मेक्सिको और फ्लोरिडा के विपरीत समुद्र में खोई हुई या फेंकी हुई कोकीन को नहीं देखते हैं. शार्क की डंप किए हुए पैकट से कोकेन खाने की बहुत कम संभावना है.

fish2
अवैध रूप से चल रही प्रयोगशालाओं के ड्रेनेज से शार्क द्वारा कोकेन का सेवन करने की संभावना

वैज्ञानिकों द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार पता चला है कि शार्क में कोकेन की मात्रा काफी लंबे समय से मौजूद है. जबकि वैज्ञानिकों को कोकेन से मछलियों के लिए खतरे की आशंका है. हालांकि अभी तक मछलियों पर इसका कोई भी व्यवहारिक प्रभाव पता नहीं चल पाया है.

ब्रायन को टारगेट करता है कोकेन

कोकेन द्वारा ब्रायन को टारगेट करने की बात एक ईकोटॉक्सिकोलॉजिस्ट डॉ एनरिको मेंडेस सैगियोरो द्वारा कही गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे जानवरों में कोकेन के कारण अनियमित व्यवहार भी देखा गया है. तो संभावना है कि मछलियों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है या उनके व्यवहार में बदलाव हो चुका होगा. इसके लिए आगे भी इन पर ध्यान रखने और उनके बारे में अध्ययन करने की जरूरत है.

fish3
समुद्री जानवरों में पहले पाए गए कोकीन की मात्रा से 100 गुना ज्यादा पाई गई ड्रगस की मात्रा 100 गुना ज्यादा

पहले के मुकाबले 100 गुना ज्यादा मिला कोकेन की मात्रा

कुछ रिसर्चर्स द्वारा रियो डी जनेरियो के पास से छोटे शार्को को परीक्षण करने के लिए पकड़ा गया. जब उनके अंगों का परीक्षण किया गया तो एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. परीक्षण के दौरान पाया गया कि समुद्री जानवरों में पहले पाए गए कोकीन की मात्रा से अब पाई गई छोटी शार्क मछलियों में ड्रग की मात्रा 100 गुना ज्यादा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top