Business Idea: आपको बतादें, कि आज के दौर में हर कोई एक नौकरी के साथ अपना साइड बिजनेस चलानें के बारें में सोचता है. जिससे कि वे अपनी आमदनी में इजाफा कर सके. ऐसे में हम सभी सोचते है, कि क्या बिजनेस शुरू किया जाए. अगर आप भी यही सोच रहे है, कि आपको कौनसार बिजनेस शुरू करना चाहिए. तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जहां पर हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारें में डीटेल्स देने जा रहे है. जिससे कि आप बेहतरीन कमाई कर सकेंगे. हम बात कर रहे है बेकार के समान और कबाड़ के बिजनेस के बारें में. आपको बतादें, कि आप इस बिजनेस को एक Recycle Business के तौर पर चला सकते है. जहां पर आप कबाड़ के सामान से कुछ नया बना कर के बेच सकते है.
इस बिजनेस में आपको लोगों के घरों में पाए जानें वाले कबाड़ के सामना को इक्टठा करना होगा. जिसको रिसाइकिल कर के बेचा जा सकता है. इसके लिए आप एक दुकान भी खोल सकते है. जिससे कि आपके आस पास के लोगों को आपके काम के बारें में पता चल सके. इसके साथ ही अगर आपको कबाड़ की जरूरत है, तो आप अपने आस पास के नगर निगम से भी ये कबाड़ ले सकते है. वेस्ट मैटिरियल आपको कही से भी मिल जाएगा. इसके बाद में आपको इस वेस्ट मैटिरियल से कुछ सामना तैयार करना होगा. जिससे कि आपको बड़ा मुनाफा मिल सके. वहीं आप इस वेस्ट मैटिरियल से सजानें का सामना, या कोई भी अन्य चीज बनाकर के तैयार कर सकते है. जिससे कि आप उसे बाद में मार्केट में बेच कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. जैसे कि आप किसी भी टायर से एक अच्छा गमला बनाकर के तैयार कर सकते है. आप सीटिंग चेयर को बनाकर के तैयार कर सकते है. इसके अलावा ऐसी बहुत सी चीजें है, जिन्हें वेस्ट मैटिरियल से बनाकर के तैयार किया जा सकता है. आप चाहे तो इन सभी वेस्ट मैटिरियल से बनी चीजों को आप आॅनलाइन या किसी भी दुकान वाले को बेच कर के अच्छा पैसा कमा सकते है.