Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की चर्चा न केवल देश तक सीमित है, बल्कि अब तो उनके चर्चे विदेश में भी चर्चित बन चुके हैं. सपना चौधरी आज के समय में बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है. लेकिन आपको याद होगा सपना चौधरी के स्टेज शो ऐसे होते थे कि वहां पर इतनी भीड़ होती थी कि खुद सपना भी हैरान रह जाती थी.
सपना की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि अगर किसी को भी पता चल जाए इस दिन यहां पर सपना का शो होने वाला है तो लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच जाती थी. कभी कभार तो ऐसा भी हुआ कि पुलिस तैनाती भी जबरदस्त करनी पड़ गई. साथ ही भीड़ सपना को देखकर बेकाबू भी हो गई.
अबकी बार हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कोई ऐसा वैसा डांस वीडियो नहीं, बल्कि बॉलीवुड गाने पर महबूब मेरे गाने वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सपना चौधरी स्टेप्स को इतनी खूबसूरती से पेश कर रहे हैं कि उनका यह स्टेप देख पब्लिक जमकर शोर और तालिया मचाने लगी.
आज अगर सपना का कोई नया गाना या फिर कहीं पर भी शो हो रहा होता है और लोगों का पता चल जाए, तो वहां पर इतनी भीड़ मौजूद हो जाती है कि लोगों को खड़े और बैठने तक की जगह नहीं मिलती. आए दिन सपना किसी ने किसी डांस वीडियो को लेकर चर्चा का चेहरा बनी रहती है.