बजरंग पूनिया की स्टोरी ने मचाया तहलका

cdf199f1 650b 441a a34f 9fd479b446be

भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया अपने साथियों के साथ पिछले 15 दिन से धरने पर बैठे हैं। वह लगातार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। इस बीच बजरंग पूनिया की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने हंगामा मचा दिया जिस वजह से वह काफी ट्रोल हो रहे हैं।

बजरंग पूनिया की स्टोरी से मचा हंगामा।

बजरंग पूनिया के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की गई थी जो फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। स्टोरी में हनुमान की तस्वीर बनी हुई थी और लिखा हुआ था, ‘मैं बजरंगी हूं, मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं, जय श्री राम।’

ट्रोल हुए बजरंग पूनिया।

ट्विटर पर लोग इस पोस्ट को कर्नाटक चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे हैं। राजनीतिक दल कर्नाटक में बजरंग दल के नाम से प्रचार कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि बजरंग पूनिया दोगले हैं जो मंच पर कहते हैं कि वह किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़े हैं और फिर इस तरह की स्टोरी शेयर करते हैं। जैसे ही बजरंग ट्रोल होना शुरू हुए उन्होंने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया। कई लोगों का यह भी कहना था कि बजरंग का अकाउंट हैक हुआ है।

बजरंग ने खुद अब तक इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है। इससे पहले बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट को भी पीएम मोदी के खिलाफ स्टोरी शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया था।

धरने पर बैठे हैं पहलवान।

बजरंग अब भी धरने पर हैं और महिला खिलाड़ियों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। रविवार को कई किसान नेता, खांप पंचायतें और यूनियन जंतर-मंतर पर पहुंचे और खिलाड़ियों का समर्थन किया। उन्होंने 15 दिन का समय देते हुए कहा कि इस दौरान अगर जांच में कुछ फैसला नहीं किया गया तो वह बड़ा फैसला लेंगे। बजरंग इस धरने का बड़ा चेहरा हैं जो लगातार मीडिया के सामने अपनी बात रख रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top