प्रहलाद सिंह पटेल को चुना गया मध्यप्रदेश का बीजेपी अध्यक्ष

1685090974293

मध्यप्रदेश में कुछ महीनो बाद विधानसभा चुनाव होना हैं सरकार के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है नाराज चल रहे नेता को मानने की जिम्मेदारी पार्टी की हैं उसी के चलते मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को चुना गया हैं
इसके पहले यह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद बीडी शर्मा देख रहे थे
प्रहलाद सिंह पटेल कौन हैं।

प्रहलाद सिंह पटेल मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. उनका जन्म 28 जून, 1960 को नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में हुआ था. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह ‘जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री’ और ‘खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री’ हैं. 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में वह मध्य प्रदेश के दमोह से निर्वाचित हुए. प्रहलाद सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं. इसके पूर्व वह अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में कोयला राज्य मंत्री रह चुके हैं

मध्य प्रदेश भाजपा में प्रतिदिन हो रहा विवादों, बयान बाजी और नेताओं में नाराजगी को देखते हुए कल रात वरिष्ठ नेताओं की बैठक में दो बातें सामने आई है एक तो नाराज नेताओं को मनाने का काम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है और दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार के माध्यम से कुछ नेताओं की नाराजगी कैसे दूर की जा सकती है?

दरअसल सागर में मंत्रियों के बीच हुए घटनाक्रम और विवाद में विधायकों की नाराजगी के बाद कल रात आनन-फानन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल आए । ये तीनों नेता पहले राजभवन गए वहां उन्होंने राज्यपाल से कोई आधे घंटे तक चर्चा की। बाद में यह तीनों नेता मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा पहले से मौजूद थे।

माना जा रहा है कि यह इन सारे वरिष्ठ नेताओं के बीच पार्टी में चल रही नाराजगी और नेताओं को मनाने की कवायद के तरीके पर चर्चा हुई। किस तरह डैमेज कंट्रोल किया जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को कोई नुकसान ना हो। विधायकों और पार्टी को कुछ नेताओं की नाराजगी को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में यह भी चर्चा हुई परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटाया जाए और कुछ के विभाग बदले जाएं। जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने मंत्रियों की संख्या में इजाफा भी किया जाए और मंत्रिपरिषद में पूरी क्षमता के साथ मंत्री हो। अभी मंत्री परिषद में 30 मंत्री हैं और और 4 और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top