Dev Deepawali 2023: आपको बतादें, कि सनातन धर्म में देव दीवाली को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. जिसकों बेहद धूम धाम के साथ में वाराणसी में मनाया जाता है. इस साल ये दिन 27 नवंबर को मनाया जानें वाला है. आपको बतादें, कि इस साल 27 नवंबर को 84 घाटों पर वाराणसी में दीपमहोत्सव मनाया जाएगा. पर क्या आप ये जानते है कि ये देव दीवाली आखिर क्यों मनाई जाती है. तो आपको बतादें कि, इस दिन भगवान शंकर ने राक्षस त्रिपुरासुर को हरा कर के देवताओं को उनका स्थान यानि स्वर्ग वापस लौटाया था. जिसके बाद से ही ये दिन देव दीवाली के रूप में मनाया जानें लगा था.
आपको बतादें, कि इस दिन लोग विभिन्न तरह के उपाय भी करते है, जिससे उनके घरों में बहुत से सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिलते है. साथ ही इस पावन अवसर पर माता लक्ष्मी समेत भगवान विष्णु का पूजन भी किया जाता है. जिसमें कुछ उपाय करने से आपको काफी शुभ फल मिल सकते है. आइए जानते है इनके बारें में.
करें ये उपाय
देव दीपावली के दिन पर अगर आपके घर में तुलसी जी का पौधा है, तो आप इसके ग्यारह पत्तों को लेकर के भगवान विष्णु की मूर्ति पर बांध दें. आपको बतादें, कि ये उपाय बेहद प्रभावशाली है जिसके बाद से आपके घर में कभी भी धन की हानि नही होगी.
आटे के पात्र में देव दीपावली के दिन पर तुलसी जी के ग्यारह पत्तों को ले कर के डाल दें. इसके बाद आपको इसे अछूता छोड़ देना होगा. आपको थोड़े ही दिनों में अपने घर में बेहद सकारात्मक प्रभावों को देखेंगे.
तीसरा उपाय है, धन और कारोबार में लाभ को लेकर. आपको बतादें, कि इस देव दीपावली के अवसर पर आपको एक पीला वस़्त्र लेना होगा. जिसके बाद इसे आप अपने घर में लगी तुलसी पर अच्छे से बांध देंगे. आपको देखिएगा जल्द ही आपको कारोबार में लाभ होना शुरू हो जाएगा.