Weather Update: आपको बतादें, कि पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों तेज बर्फबारी होने के कारण से इन दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का हाल कुछ अलग दिखाई दे रहा है. जहां पर मौसम में सर्दी को एक बार फिर से नोटिस किया जा रहा है. उत्तराखंड उच्च पर्वतीय इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण से ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जहां पर तापमान में भी गिरावट को दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है, कि तापमान 7 डिग्री से 5 डिग्री पर आ चुका है. जिसके बाद से ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
दिल्ली में बारिश होेने के आसार
आपको बतादें, कि इन दिनों दिल्ली में पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण से ठंड बढ़ चुकी है. दिल्ली के अंदर इस समय तापमान में गिरावट को दर्ज किया गया है. जिसके बाद से सर्दी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि किस प्रकार से आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहने वाले है. बताया जा रहा है, कि आज यानि सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश् होने के काफी ज्यादा आसार है. जिसके बाद से ठंड में भी इजाफा हो सकता है.
बात करें अगर तापमान के बारें में तो आपको बतादें, कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, वहीं पर अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है, कि आने वाली 29 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ काफी हद तक सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद से 2 मार्च तक दिल्ली के अंदर हल्की बारिश होने की संभावना है. इन दिनों के दौरान हल्की ठंड का भी मौसम बना रह सकता है.
इसके साथ ही उत्तराखंण्ड समेत कई राज्यों में इस दौरान भारी बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में चमौली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे इलाकों में काफी ज्यादा बर्फबारी होेने की संभावना को जताया जा रहा है. वहीं दहरादून के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. जिसके बाद से ठंड में इजाफा होने की संभावना है.