Onion Price Hikes: आम आदमी को अब प्याज का सेवन काफी ज्यादा महंगा पड़ रहा है. जहां पर प्याज के दामों में अब लगातार बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. आपको बतादें, कि हाल ही में प्याज के दाम तकरीबन 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे है. प्याज के बढ़ते हुए दामों को देखतें हुए इन्हें कंट्रेाल में लाने के लिए अब केंद्र सरकार कुछ जरूरी कदम उठाने के लिए जा रही है. 100 रूपये प्रति किलो पहुंचे इस दाम को रोकने के लिए सरकार ने मार्केट में आपूर्ति केा दूर करने के लिए निर्यात मूल्य को लागू कर दिया गया है. जहां पर प्रति टन के हिसाब से इसे 800 डाॅलर तक का कर दिया गया है. जिसे 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक के लिए लागू किया गया है.
हालिया में जारी हुई रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि थोक मार्केट में अब लासलगांव में प्याज के दाम 24प्रतिशत तक गिर चुके है. जहां पर अब कीमतें प्रति किव्ंटल पर 3,650 रूपये तक की हो गई है. इसके साथ ही 3 अक्टूबर को ये कीमतें 2,050 रूपये तक की लागू हो गई थी. इसके बाद से ही 28 अक्टूबर को दामों में एक बार फिर से बदलाव देखनें को मिला जहां पर प्रति किव्ंटल पर दाम 4,800 रूपये के हिसाब से दिखा. आपकी बतादें, इस लगातार बढ़ती हुई कीमत का कारण थोक बाजार और घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति कम होने के कारण से है. मार्केट में प्रयाप्त मात्रा में प्याज की पूर्ति नही हो पा रही है, जिसके कारण से प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती ही जा रही है.
ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस बार प्याज की फसल लेट हो गई है. जिसके कारण से आवक में भी देरी देखनें को मिल रही है. ऐसे में सही मात्रा में सप्लाई ना होेने की वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां पर आम आदमी की जेब पर इसका असर देखनें को मिल रहा है.