New Toyota Rumion : नई गाड़ियों के बीच भारतीय ऑटो सेक्टर में एक नई टोयोटा की गाड़ी ने दस्तक दे डाली है. इस गाड़ी के आने के बाद सभी हवा टाइट होने वाली है. बता दें इस गाड़ी का नाम है New Toyota Rumion Suv
ख़ास बात यह है कि इस गाड़ी की बुकिंग टोयोटा द्वारा केवल 11 हजार रुपए की टोकन मनी पर की जा रही है. इस गाड़ी का लुक इतना फैंटास्टिक है कि लोगों को यह New Toyota Rumion काफी आकर्षित कर रही है.वहीं इसमें मिलने वाला इंजन एकदम धांसू और बिंदास दिया है जो काफी फर्राटेदार है. आईए पूरी जानकारी इस नई टोयोटा की जानते है.
New Toyota Rumion Price
अगर आप भी इस नई टोयोटा की New Toyota Rumion को खरीदने का प्लान कर रहे है, तो इसके टीजर के साथ ही टोयोटा कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) को टोकन अमाउंट पर बुक करने का ऐलान के डाला है.इस गाड़ी को बुक करने का टोकन अमाउंट 11 हजार रुपए है. इसके अलावा CNG वाले वैरिएंट की कीमत आपको इंडियन बाजार में 1.24 लाख रुपये से शुरू मिलने वाली है.
New Toyota Rumion Engine & Maylage
कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) में आपको दिया जा रहा है धांसू और तगड़ा इंजन. इसमें इंजन आपको दिया जा रहा है एक K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसके अलावा दूसरा इंजन इसमें आपको 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला दिया है. माइलेज के मामले में इसमें आपको 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज प्रदान होगा.
New Toyota Rumion Features
टोयोटा रुमियन में आपको सेफ्टी के साथ साथ सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए है. इसमें आपको एयरबैग, ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर डिस्प्ले, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए है.