Komal Rangili : सेक्सी अदाओं और हॉट अंदाज वाले डांस से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले डांसर अगर कोई है तो वह कोई और नहीं बल्कि डांसर कोमल रंगीली है. डांसर कोमल रंगीली की हर एक अदा इतनी फिदा कर देने वाली होती है कि लोग उन्हें देखकर ही पागल हो जाते हैं. आए दिन उनका कोई ना कोई वीडियो इंटरनल पर धूम मचा देता है.
अबकी बार इंटरनेट पर जिस डांस वीडियो ने धूम मचाई है, उसमें बेबी ने ऐसा डांस किया है कि लोगों की दिलों की धड़कन तेज हो गई है. खास बात यह है कि कोमल रंगीली का डांस केवल महिलाएं बच्चे नौजवान ही नहीं बल्कि बूढ़े बुजुर्ग भी काफी लुत्फ उठाकर देखते हैं.
अबकी बार जो वीडियो इंटरनेट पर निकलकर सामने आया है उसमें पब्लिक के पास जा जाकर कोमल रंगीली अपनी रंगीन अदा दिखा रही है. उनकी अदा में वो जादू होता है कि भीड़ कोमल की ओर अट्रैक्ट हो जाती है. यहां तक की कोमल के फैंस कहते है कि अब कोमल एक ऐसी डांसर है जो बाकी की सभी हरियाणा की डांसर को जबरदस्त तोड़ दे रही है. अब तो कोमल के फैंस यह तक कहते है की डांस के मामले में कोमल का कोई तोड़ नहीं है.