Skin Care Tips: हर कोई चाहता है, कि उसका चेहरा हमेशा चमकता और दमकता रहे. ऐसे में लोग बहुत सी चीजें करते है, जिससे कि उनका चेहरा साफ रहे. वहीं आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. दरअसल, हमारी स्किन के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी होता है. जिसकी कमी के कारण से हमारे चेहरे पर दाग और धब्बे होने लगते है. अगर आपके चेहरे पर भी बहुत से दाग और धब्बे मौजुद है, तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को सुंदर और बेदाग बना सकते है. साथ ही में इन टिप्स की मदद से आपकी स्किन चमकने लगेगी और ग्लोइंग भी बन सकती है. तो आइए जानते है.
ओटमील और मिल्क
आपकेा बतादें, कि अगर आपके चेहरे पर बहुत से दाग और धब्बे मौजुद है. तो ऐसे में आप ओटमील और मिल्क का एक पेस्ट बनाकर के आप अपने चेहरे पर लगा सकते है. जिससे आप अपने चेहरे पर मौजुद एक एक दाग को हटा सकते है और साथ ही आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी.
हल्दी और दही का स्क्रब
एक लंबे समय से हल्दी का इस्तेमाल चेहरे को दमकदार बनानें के लिए किया जाता रहा है. ऐसे में अगर आपके चेहरे पर दाग और धब्बे मौजुद है, तो ऐसे में आप हल्दी के अंदर दही को मिलाकर के लगा सकते है. जिससे आपके चेहरे पर मौजुद सभी दाग साफ हो जाएंगे.
काॅफी और नारियल तेल
दाग और धब्बों को लाइट करने के लिए आपको काॅफी और नारियल तेल से बने पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए. जिसमें आप काॅफी के अंदर नारियल तेल को मिक्स कर के लगा सकते है.