आपको बतादंें की पूर्वोत्तर यूनान के इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिए गए यूनानी अग्निशमन कर्मियों को इलाके मंे 18 लोगों के शव प्राप्त हुए है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया था की बीते कई दिनों से जगंलो में भंयकर आग लगी हुई थी.
टीवी पर प्रसारित हो रहे शो के दौरान यूनानी अग्निशमन के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है की यूनानी पुलिस ने इस शवों की पहचान के लिए पूरे देश में आपदा पीड़ित पहचान दल को संपर्क कर दिया है. बतादें की ये शव जो पूर्वोत्तर एलेक्जेंड्रोपोलिस क्षेत्र में एक झाोपड़ी के पास प्राप्त हुए है.
वहीं ग्रीक की राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने आग में मिले शवों और मौतों के लिए दुख व्यतीत किया है. इसके साथ ही उन्होनंें अपने बयान में कहा है की इस बार बार लग रही जंगलों की आग को रोकने के लिए हमे कुछ सक्रिया कदम उठाने चाहिए. जिससे की इस आग को जल्द से जल्द रोका जा सके. ताकि इस आग की वजह से जनजीवन को और ज्यादा हानि ना पहुंचे.
दो अग्निशमन कर्मी हुए बुरी तरह से घायल
आपको बतादें की बेहद गर्म और शुष्क हवाआंें के चलते यूनान में दर्जनों जगहों पर जगलों में भयंकर आग लग गई. वहीं सबसे भयानक आग यहां पर चार दिनो ंसे लगातर चल रही है. जो की उत्तरपूर्वी बंदरगाह शहर एलेक्जेंड्रोपोलिस में बड़े इलाके में फैलती जा रही है. बतादें की यूनान में लगी अलग अलग जगहों पर आग में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस आग की लपटों से दो अग्निशमन कर्मी भी बुरी तरह से घायल हो चुके है. जल्द से जल्द इस आग को बुझाने की केाशिश की जा रही है.





