नई दिल्ली: मस्त अदाओं के साथ बिंदास सॉलिड एनर्जी में इंटरनेट पर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी अपने बिंदास ठुमके से पब्लिक का दिल जीत रही है.
यह वीडियो किसी डांस शो का बताया जा रहा है जिसमें आसपास मौजूद भीड़ भी हजारों की संख्या में मौजूद है. जो पूरी तरीके से गोरी नागोरी के फुल एनर्जी वाले धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस को जमकर एंजॉय कर रही है. पहले आप वीडियो पर नजर डालें.
इस वीडियो को शॉर्ट क्लिप के जरिए डाला गया है एक यूट्यूब चैनल पर, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि इसका वीडियो पूरा भी दिखाया जाए. इस शॉर्ट क्लिप में धमाकेदार अदा और फुल एनर्जी लोगों को इस कदर पसंद आ रही है कि लोग गोरी नागोरी की तारीफ करते नहीं थक रहे. अगर आपने अभी तक वीडियो गोरी नागोरी का यह वाला नहीं देखा तो अभी के अभी जाकर देखें और गोरी की इन सेक्सी अदाओं पर अपनी प्रतिक्रिया भी दें. अगर एक बार गोरी नागोरी का यह वाला डांस देख लेंगे तो इंटरनेट पर उनकी पूरी वीडियो को आप सर्च करते रहेंगे. आप भी एक बार देखें.