Komal Rangili : हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का इस बार हरियाणवी गाने पर डांस नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में ऐसी अपने बदन के जलवे कोमल दिखा रही है कि उनकी अदा को देख सभी लोग दीवाने से हो रहे है.
कोमल रंगीली का यह वीडियो एक दो लाख नहीं बल्कि 1.7मिलियन तक चल चुका है. वीडियो पर लगातार कमेंट भी आ रहे है. कमेंट में हौसला बढ़ाते हुए कोमल रंगीली को लोग जमकर कमेंट कर तारीफ करते देख रहे हैं.
हर कोई इस वीडियो को देख दंग ही रह गया क्योंकि इस वीडियो में कोमल रंगीली हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि भरी महफिल में भारी पंडाल में बॉलीवुड गाने पर सेक्सी अदाओं वाला डांस कर रही हैं. वैसे तो यह कोई पहला वीडियो नहीं है जो सामने निकलकर कोमल रंगीली का वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई सारे सेक्सी अदाओं वाले डांस वीडियो इंटरनेट पर तबाही मजा चुके हैं. आपको बता दें आपको भी याद होगा कि हरियाणवी डांसर को पहचान अगर किसी डांसर ने दिलाई है तो वह सपना चौधरी है.
लेकिन आज सपना चौधरी एक बड़ी सितारा बन चुकी है. वहीं दूसरी तरफ स्टेज शो पर अब ऐसी कई डांसर आ चुकी है जो हरियाणा में धूम मचा रही है. इनमें से एक डांसर है सुनीता बेबी.