Haryana Government: दीवाली के पावन पर्व के मौके पर हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को एक बेहतरीन तोहफा दे दिया है. आपको बतादें, कि हाल ही में हीरयाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए गन्ने के दामों में इजाफा कर दिया है. इन कीमतों में हुए इजाफे से सीधा प्रोफिट किसानों को मिलने वाला है. हरियाणा राज्य के किसानों के लिए ये नई कीमतंे राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लागू कर दी है. जिसमें गन्ने के दामों में अब 14 रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
14 रूपये तक बढ़ी हुई इन कीमतों के बाद से अब गन्ने की कीमत प्रति किव्ंटल के हिसाब से 386 रूपये तक की हो चुकी है. आपको पहले के दामों में अगर बताएं तो पहले के प्रति किव्ंटल पर गन्ने के दाम 372 रूपये पर थे. जिसमें अब राज्य की सरकार ने इन दामों में 14 रूपये का इजाफा कर किसानों को दीवाली का तोहफा दे दिया है. इन कीमतों को पेराई सत्र से लागू करने की बात कही जा रही है.
आपको बतादें, कि पंजाब में गन्नांे का रेट कुछ इस प्रकार से है. जिसमें प्रति क्विंटल के हिसाब से दाम 380 रूपये तक का चल रहा है. वहीं पर इस दीवाली में किसानों को अपने गन्ने की फसल के लिए एक बेहतरीन दाम उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार ने अपने कंधो पर उठा ली है. जिसमें ये गन्नें के पिछले दामों से 14 रूपये तक की बढ़ोतरी के साथ में तय किया गया है. अब हरियाणा के गन्ना किसान अपनी गन्ने की फसल को 386 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच पांएगे.
इसके साथ ही आपको बतादें, कि जैसे ही चुनाव और नजदीक आएंगे. इन दामों में विशेष तौर पर बढ़ोतरी देखनें केा मिल सकती है.