Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि पिछले साल के अक्टूबर के महीनें से इजरायल और हमास के बीच में भीषण युद्ध जारी है. जहां पर अभी तक बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके है. बतादें, कि अभी तक 7 हजार से भी ज्यादा बच्चें इस युद्ध के दौरान मारे जा चुके है. गाजा के स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 26 हजार से भी ज्यादा लोग इस इजरायल और हमास के युद्ध के दौरान मारे जा चुके है. अब ऐसे में इस युद्ध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. जिससे कि लोगांे की जान को बचाया जा सके. आपको बतादें, कि हाल ही में कल के दिन यानि 25 फरवरी को पेरिस में इस युद्ध पर विराम लगाने के लिए एक बड़ी वार्ता का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है, कि रमजान के महीने में इस युद्ध पर विराम लगाया जा सकता है. जिससे कि सभी मुस्लिम लोग अपनी प्रथाओं को पूरा कर सके.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस समय ये दूसरी बार है जब गाजा के अंदर चल रहे इजरायल और हमास के इस युद्ध को यू रोका जाने वाला है. इस युद्ध में पहला विराम नवंबर के महीनें में पिछले साल आया था. जिस दौरान कई बंधकों को कैद से रिहा किया गया था. बतादें, कि 7 अक्टूबर 2023 से चल रहे इस युद्ध में बहुत से इजरायली और फलस्तीनी नागरिकों को कैद कर लिया गया था. जिसके बाद से उन्हें रिहाई दिलानें के लिए अब एक बार फिर से युद्ध पर विराम लगने जा रहा है. खुफिया रिपोर्ट से ये पता चला है, कि जल्द ही इस इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध पर विराम की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है, कि इस युद्धविराम का मुख्य मकसद यही है, कि इस युद्धविराम के दौरान 130 इजरायली नागरिकों को छुड़ाया जानें वाला है. ऐेसे में आपको बतादें, कि गाजा के अंदर युद्ध की स्थिति से लोगों को जीवन नरक से भी बदत्तर बन चुका है. जहां पर दो वक्त की रोटी भी गाजा के लोगों को नही मिल पा रही है.
रिपोर्ट से ये भी पता चला है, कि अब जो युद्धविराम लगाया जानें वाला है ये भी एक अस्थायी रूप से लगाया जानें वाला युद्धविराम होगा. जिसमें कि बंधकों की रिहाई की जानें वाली है. हमास की कैद से तकरीबन 130 से भी ज्यादा इजरायली नागरिकों को इस दौरान छुड़ाया जानें वाला है. इसके साथ ही में इजरायल की जेलों में बंद फलस्तीनियों को भी इस दौरान छुड़ाए जानें की बात कही जा रही है.