Business Idea: आज कल खेती से किसान काफी मोटी कमाई कर पा रहे है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अब किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर के नकदी फसल की तरफ अपना रूख ज्यादा कर रहे है. जिसकी मदद से उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. अगर आप भी खेती के जरिए पैसा कमाना चाहते है, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया लेकर के आए है. जिसमें आपको कोलार्ड साग की खेती करनी होगी. आपको बतादें, कि ये एक सीजनल सब्जी है. जिसमें आप मोटी कमाई कर सकते है. लोग इस सब्जी से बने साग को खाना काफी ज्यादा पसंद करते है. इसकी कीमत भी मार्केट में काफी सही रेट के साथ बेची जाती है.
ये एक पत्तेदार सब्जी है, जिसमें बहुत से बेहतरीन गुणों को पाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस सब्जी की खेती को करते है, तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. इसके पोष्टिक गुणों के परिपुर्ण होने के कारण से इसे हेल्थ के लिए काफी गुणकारी माना गया है. जहां पर सर्दियों के मौसम में इसे काफी ज्यादा मात्रा में खाया जाता है. आमतौर पर इसे सर्दियों के मौसम में ही उगाया जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसे पौधें में सर्दी को सहने की ताकत मौजुद नही होती है. जिसके कारण से इसे ठंड के मौसम में उगाया जाता है. बात करें अगर जलवायु और मिटटी की तो आपको बतादें कि 6 या 6.5 पीएच लेवल के साथ इसकी बुआई की जाती है. इसके साथ ही इस फसल को नियमित रूप से सिंचा जाता है.
इस फसल के देखरेख की जरूरत थोड़ी ज्यादा होती है. इस पौधें में ज्यादा तर कीड़े लग जाते है. जिसमें इसका ध्यान रखना होता है, कि आपके इन पौधों में कीड़े ना लगने पाए. जैसे ही ये पत्ते बड़े हो जाए इन्हें आप तोड़ सकते है. इन पौधों को ठंडी जगह पर उगाया जाता है. जिसमें ज्यादातर इन पौधों को कश्मीर, केरल, कर्नाटक जैसी जगहों पर उगाया जाता है.